दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि वह अदालतों में झूठे शपथपत्र दायर करने के लिए केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दायर करेंगे।अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी (आप) नेता केजरीवाल को 16 अप्रैल को तलब किया है। उन्होंने बताया कि केजरीवाल को जांच दल के सवालों का जवाब देने के लिए रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे एजेंसी मुख्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है।
झूठे शपथ पत्र दाखिल कर अदालत को गुमराह कर रहे हैं
केंद्रीय जांच एजेंसी इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय जांच एजेंसियों पर अदालतों में झूठे हलफनामे दायर करने का आरोप लगाया।उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हम अदालतों में झूठे शपथ पत्र दायर करने के लिए सीबीआई और ईडी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दायर करेंगे।’’
We will file appropriate cases against CBI and ED officials for perjury and producing false evidence in courts
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 15, 2023
इससे पहले, मुख्यमंत्री ने कहा था कि ईडी ने अपने आरोप पत्र में कहा था कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने 14 फोन नष्ट किए, लेकिन ‘सच्चाई अलग’ हैउन्होंने कहा था, ‘‘इनमें से चार फोन ईडी और एक फोन सीबीआई के पास है। ज्यादातर अन्य फोन सक्रिय हैं और लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। सीबीआई और ईडी यह बात जानती हैं। वे अदालत में झूठे शपथ पत्र दायर कर रहे हैं।’’उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘वे झूठे शपथ पत्र दाखिल कर अदालत को गुमराह कर रहे हैं।’’
धमकी दी गई कि उन्हें जेल भेज दिया जाएगा
केजरीवाल ने कहा, ‘‘लोगों से गलत तरीके से मेरा और सिसोदिया का नाम लेने को कहा जा रहा है। चंदन रेड्डी नामक व्यक्ति जिनसे हम परिचित नहीं हैं, उसे प्रताड़ित किया गया और उनकी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार उनके कान और चेहरे पर चोट लगी है। ये लोग झूठे बयान देने के लिए ‘थर्ड डिग्री’ के इस्तेमाल के अलावा मानसिक तथा शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘समीर महेंद्रू और अरुण पिल्लई नामक व्यक्तियों को प्रताड़ित किया गया। एक व्यक्ति, जिनकी दो बेटियां हैं, उनसे कहा गया, ‘तुम्हारी बेटी कल कॉलेज कैसे जाएगी?’ एक अन्य व्यक्ति से पूछताछ की गई, जबकि उसकी पत्नी और पिता को दूसरे कमरे में बैठा दिया गया और उन्हें धमकी दी गई कि उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।’’