नई दिल्ली : पश्चिमी दिल्ली स्थित जनकपुरी के दिल्ली हाट ऑडिटोरियम में बैसाखी के उपलक्ष्य में निरवैर सिख सोसाइटी द्वारा दिल्ली के सिख संगतों के बीच एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें दिल्ली में आनंद मैरिज एक्ट लागू होने की खुशी जताई गई। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल हुए। वहीं स्पीकर रामनिवास गोयल और कानून मंत्री कैलाश गहलोत ने भी शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान सीएम केजरीवाल ने ‘जो बोले सो निहाल’ के साथ अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि किसी भी कानून को लागू करने के लिए इच्छा शक्ति की जरूरत होती है।
मुझे खुशी है कि रामनिवास गोयल और आप सब लोगों की कोशिशों की वजह से दिल्ली में आनंद मैरिज एक्ट आज लागू हो सका है। साथ ही उन्होंने किसी पार्टी का नाम लिए बैगर कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टी सिर्फ सत्ता में बने रहने के लिए हमें जाति, धर्म और समुदाय के नाम पर लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं। देश में पिछले तीन-चार सालों में महिलाओं के साथ शोषण बढ़ा है लोग इसपर भी धर्म और समुदाय की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म हमें महिलाओं के साथ बलात्कार करने की इजाजत नहीं देता।
हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।