CM Atishi का दावा, चार महीने बाद इस कुर्सी पर बैठेंगे केजरीवाल
Girl in a jacket

CM Atishi का दावा, चार महीने बाद इस कुर्सी पर बैठेंगे केजरीवाल

CM Atishi

CM Atishi: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने अपनी कुर्सी के बगल में एक खाली कुर्सी रखी और खुद को भरत बताते हुए दावा किया है कि श्री राम इस पर कुछ महीनों बाद बैठेंगे। नई सीएम के लिए ‘श्री राम’ आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल हैं।

Highlights

  • CM Atishi ने केजरीवाल को लेकर किया दावा
  • चार महीने बाद इस कुर्सी पर बैठेंगे केजरीवाल- CM Atishi
  • 21 सितंबर को सीएम बनी आतिशी

मै भरत की तरह राम की कुर्सी संभालूंगी- आतिशी

आतिशी के दिल्ली के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने की चर्चा कम है, इस बात की चर्चा ज्यादा हे कि उनकी कुर्सी के बगल में एक खाली कुर्सी भी रखी गई है दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा, पिता के एक वचन के खातिर जब भगवान श्री राम 14 साल के लिए वनवास गए थे तो भरत को अयोध्या का कार्यभार संभालना पड़ा था। जैसे भरत ने 14 साल तक भगवान राम की पादुकाएं संभाली और कार्यभार संभाला, वैसे ही अगले चार महीने तक मैं दिल्ली सरकार चलाऊंगी। इस दौरान आतिशी के बगल में एक खाली कुर्सी भी थी। जिस पर कभी पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बैठते थे।

दिल्ली: आतिशी ने संभाला सीएम पद का कार्यभार, बगल में रखी केजरीवाल की कुर्सी,  बोलीं- जिस तरह भरतजी ने खड़ाऊं रखकर...

आतिशी ने केजरीवाल को बताया राम

आतिशी ने कहा, भगवान श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा गया है। अरविंद केजरीवाल ने 10 साल के शासन में राजनीति में मर्यादा और नैतिकता की मिसाल कायम की है। लेकिन, भारतीय जनता पार्टी ने केजरीवाल की छवि को खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। दो साल से लगातार अरविंद केजरीवाल को बदनाम किया गया। उन पर झूठे केस लगाए गए। उन्हें गिरफ्तार किया गया। अरविंद केजरीवाल को छह महीनों के लिए जेल में रखा गया। जब वह जेल से छूटे तो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ सकते थे। लेकिन, उन्होंने कुर्सी पर बैठना ठीक नहीं समझा।

यह कुर्सी केजरीवाल की है- आतिशी

आतिशी ने आगे कहा कि केजरीवाल ने कहा था, अगर जनता उन्हें ईमानदार मानती है तो वह उन्हें चुनकर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाएगी। फरवरी 2025 में विधानसभा के चुनाव हैं। तब तक यह कुर्सी इस कमरे में ऐसे ही रहेगी और अरविंद केजरीवाल के आने का इंतजार करेगी। जब केजरीवाल जीत कर आएंगे तो वह इस कुर्सी पर बैठेंगे। यह कुर्सी केजरीवाल की है। मुझे विश्वास है कि उन्हें दिल्ली की जनता चुनेगी।

delhi new cm atishi marlena ikely to get Z category security and civil  lines bungalow Z कैटेगरी सिक्योरिटी और सिविल लाइंस वाला बंगला? दिल्ली की नई CM  आतिशी का सुरक्षा घेरा होगा

21 सितंबर को सीएम बनी आतिशी

बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से निकलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद 21 सितंबर को आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बन गईं। केजरीवाल को हाल ही में दिल्ली की कथित शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।