'मेक इंडिया नंबर 1' मिशन पर निकले सीएम अरविंद केजरीवाल, बीजेपी पर बोला हमला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘मेक इंडिया नंबर 1’ मिशन पर निकले सीएम अरविंद केजरीवाल, बीजेपी पर बोला हमला

केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों को इस ‘‘गैर-राजनीतिक’’ अभियान में शामिल होने

‘मुफ्त सौगात’ को लेकर जारी बहस के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में आम आदमी पार्टी (आप) का ‘मेक इंडिया नंबर 1’ अभियान शुरू किया और सार्वजनिक निधि का इस्तेमाल बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा और नागरिकों को नि:शुल्क स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए करने का आह्वान किया। केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों को इस ‘‘गैर-राजनीतिक’’ अभियान में शामिल होने का न्योता दिया और अभी तक सत्ता में रहे दलों का बिना नाम लिए बिना उन्हें आजादी के बाद से भारत की धीमी प्रगति के लिए जिम्मेदार ठहराया।
आप के सूत्रों के अनुसार, ‘मेक इंडिया नंबर 1’ अभियान गुजरात में भाजपा के गढ़ में घुसकर तथा 2024 के आम चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रथ को रोककर अपनी राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा को साकार करने की पार्टी की नयी रणनीति का हिस्सा है। गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
वही,  इस साल की शुरुआत में पंजाब में सत्ता में आने और 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में दो सीटें जीतकर अपना खाता खोलने के बाद से आप अपनी राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा को पूरा करने पर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि भारत को दुनिया में पहले नंबर पर स्थापित करने के लिए समर्थन जुटाने के वास्ते उसने कई बड़े अभियानों की भी योजना बनायी है। एक सूत्र ने कहा, ‘‘इन अभियानों के जरिए हम लोगों को देश के सामने उत्पन्न बेरोजगारी, ईंधन की बढ़ती कीमतों और विभिन्न खाद्य पदार्थ पर जीएसटी लागू करने जैसी समस्याओं को लेकर जागरूक करेंगे।’’
आप का आरोप भाजपा ने गरीबों को नहीं पहुंचाई मदद 
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा नीत केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री के मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये के कर्ज माफ करके देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है और कॉरपोरेट कर भी कम किया है, लेकिन आम आदमी को कोई राहत नहीं पहुंचाई। हम लोगों को मोदी सरकार के गलत कामों तथा उनकी जिंदगियों पर इसके असर के बारे में बताएंगे।’’ पार्टी अपने अभियानों में लोगों को सभी को नि:शुल्क तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा स्वास्थ्य सेवाएं देने, नि:शुल्क बिजली तथा पानी के साथ ही देश में सभी को रोजगार तथा आजीविका के अवसर उपलब्ध कराने के ‘महत्व एवं आवश्यकता’ पर भी जागरूक करेगी।
गौरतलब है कि मुफ्त सौगात के मुद्दे को लेकर भाजपा और आप के बीच राजनीतिक खींचतान चल रही है। भाजपा केजरीवाल पर मतदाताओं को लुभाने के लिए ‘‘प्रलोभन’’ के तौर पर इनका इस्तेमाल करने का आरोप लगा रही है। वहीं, केजरीवाल का कहना है कि नि:शुल्क शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं मुफ्त सौगात नहीं हैं और इससे एक पीढ़ी में गरीबी उन्मूलन में मदद मिल सकती है।
सूत्र ने कहा, ‘‘उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई ने जन भावना को हमारे पक्ष में कर दिया है और हम अपने अभियानों के दौरान इसे बड़ा मुद्दा बनाएंगे क्योंकि उनकी छवि बहुत साफ है।’’
गुजरात दौरे पर जाने वाले थे केजरीवाल 
उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल को सोमवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर अकेले जाना था, लेकिन हमने उनके साथ सिसोदिया को भेजने का कार्यक्रम बनाया है, क्योंकि हमारी प्रदेश इकाई ने जनता की मांग को देखते इसकी गुजारिश की है।’’
गौरतलब है कि सीबीआई ने शुक्रवार को कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में सिसोदिया के आवास पर छापे मारे थे। सत्येंद्र जैन धनशोधन के आरोपों को लेकर पहले ही जेल में हैं। अपने विभिन्न अभियानों को जनता तक प्रभावशाली ढंग से पहुंचाने के लिए आप अपने राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक की सलाह पर चल रही है, जिन्हें पार्टी का चाणक्य माना जाता है।
एक सूत्र ने कहा, ‘‘पाठक पूरे देश में हमारे संगठन का निर्माण और उसे मजबूत कर रहे हैं। वह हमारी पार्टी की प्रदेश इकाई के कई अहम पदाधिकारियों के साथ नियमित संपर्क में हैं और उनके साथ बैठकें करने के लिए देशभर में यात्रा करते हैं।’’ गौरतलब है कि पाठक को पंजाब में पार्टी की शानदार जीत का श्रेय दिया जाता है। सूत्रों ने बताया कि ये अभियान एक-एक करके उचित समय पर चलाए जाएंगे ताकि जनता को पार्टी के ‘‘राष्ट्रीय अभियान’’ से जोड़ा जा सके।
आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि लोगों की पार्टी में काफी दिलचस्पी है और पाठक इसे वोटों में बदलने के लिए काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।