बंद को आप का डायरेक्ट भाजपा-कांग्रेस का इनडायरेक्ट समर्थन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बंद को आप का डायरेक्ट भाजपा-कांग्रेस का इनडायरेक्ट समर्थन

NULL

नई दिल्ली : सीलिंग के विरोध में दिल्ली के व्यापारियों द्वारा बुलाए गए बंद से दिल्ली के दो प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने दूरी बनाई। भाजपा और कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता व्यापारियों के समर्थन में सड़क पर नजर नहीं आया। दोनों पार्टियों के स्थानीय नेताओं ने बंद के समर्थन में व्यापारियों का साथ तो दिया, लेकिन अपनी-अपनी मार्केट एसोसिएशन के बैनर तले। बंद के समर्थन में चाहे अजय माकन हों या मनोज तिवारी, दोनों नेताओं ने महज बयान जारी कर बंद समर्थन की खानापूर्ति कर दी। दिल्ली की दोनों प्रमुख पार्टियों के अध्यक्ष सिर्फ टिवटर पर ही व्यापारियों के साथ नजर आए। जबकि आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने चांदनी चौक पहुंचकर व्यापारियों का साथ दिया। आम आदमी पार्टी खुलकर बंद का समर्थन कर रही है।

भाजपा नेताओं के लिए असमंजस की स्थिति
व्यापारियों की ओर से बुलाए गए बंद में भाजपा के कुछ नेता पहुंचे तो जरुर लेकिन उनके लिए उस वक्त असमंजस की स्थिति बन गई जब व्यापारियों ने उनसे नगर निगम से जुड़े सवाल पूछने शुरू कर दिए। नगर निगम में बैठे भाजपा नेताओं से व्यापारियों के सवालों के जवाब दिए नहीं जा रहे थे। गौरतलब है नगर निगम के चुनावों में भाजपा ने कहा था कि कनवर्जन चार्ज से दिल्ली वालों को मुक्ति दी जाएगी और अब कनवर्जन चार्ज के नाम पर ही दिल्ली में भयंकर सीलिंग चल रही है। ऐसे में व्यापारियों के टेढ़े होते सवालों को देख भाजपा नेता मौके से 10 ही मिनट में निकल लिए।

नूरा कुश्ती में पिस गए व्यापारी : माकन
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि दिल्ली ट्रेडर्स कांग्रेस ने आज दिल्ली के व्यापारियों द्वारा दिल्ली में हो रही सीलिंग के खिलाफ दिल्ली बंद का समर्थन किया। माकन ने कहा कि बड़ी अजीब बात है कि केन्द्र और निगम में भाजपा की अगुवाई वाली सरकार है और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है। दोनो ने अभी तक दिल्ली में चल रही सीलिंग को रुकवाने के लिए कोई सार्थक कार्य नहीं किया। माकन ने कहा कि दिल्ली में हो रही सीलिंग को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी की नूरा कुश्ती में दिल्ली का व्यापारी पिस रहा है, जिसके कारण न सिर्फ व्यापारी बल्कि उनके यहां कार्य करने वाले कर्मचारी और मजदूर भुखमरी की कगार पर पहुच गए हैं।

मनोज तिवारी ने दी आप को चुनौती… दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं विधायक सौरभ भारद्वाज सहित आम आदमी पार्टी नेताओं द्वारा सीलिंग के मुद्दे पर व्यापारियों को गुमराह करने के लिये सफेद झूठों से भरे ट्वीट किये जाने की कड़ी भर्त्सना की है। तिवारी ने मुख्यमंत्री द्वारा विधायक सौरभ भारद्वाज के एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने दिल्ली में चल रही सीलिंग के पीछे भ्रष्टाचार होने की बात कही है, कड़ी निंदा करते हुये एक ट्वीट कर आप नेताओं को चुनौती दी है कि यदि उन्हें लगता है कि सीलिंग कार्य में भ्रष्टाचार हो रहा है तो वह अपने आरोप की शिकायत सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्थापित माॅनिटरिंग कमेटी के समक्ष रखकर सत्यापित करें अन्यथा ऐसे अनर्गल ट्वीट कर जनता को गुमराह करने से बाज आयें। तिवारी ने कहा है कि दिल्ली में जो भी सीलिंग हो रही है वह माॅनिटरिंग कमेटी के निर्देशों पर और उनके द्वारा बताये व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की हो रही है और इस संदर्भ में भ्रष्टाचार का आरोप लगाने का मतलब है कि माॅनिटरिंग कमेटी में भ्रष्टाचार हो रहा है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

– सज्जन चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।