नई दिल्ली : हमारे समाज में एक वर्ग के जिम्मे सीवर सफाई की जिम्मेदारी की गई है, लेकिन अब यह कुरीति समाप्त होने जा रही है। यह कहना है मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का। गुरुवार को अंबेडकर स्टेडियम में 200 सफाई मशीनों को हरी झंडी दिखाते हुए केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर का सपना साकार होने जा रहा है।
सरकार 200 सफाई कर्मचारियों को मशीनें देकर उन्हें सशक्त बना रही है। इन मशीनों के बाद सफाई कर्मचारियों को सीवर सफाई के दौरान अपनी जान जोखिम में डालने की जरूरत नहीं। इन मशीनों ने न केवल सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी बल्कि उनका मान भी बढ़ेगा।
बाबा साहेब ने कहा था कि पूरे समाज को आगे ले जाने का मात्र एक ही तरीका है और वह है शिक्षा। जब से दिल्ली में आप सरकार बनी है, हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि सभी को समान शिक्षा और बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवा सके, ताकि समाज का हर तबका एक-दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एक साथ चल सके।