दिल्ली में अब हाइब्रिड मोड पर चलेंगी क्लास, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में अब हाइब्रिड मोड पर चलेंगी क्लास, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर ग्रैप-4 लागू किया है।

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर ग्रैप-4 लागू किया है। जिसके बाद 16 जनवरी को दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने बुधवार को कक्षा 9 और 11 तक के छात्रों के लिए हाइब्रिड मोड में कक्षाएं संचालित करने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश शिक्षा निदेशालय, एनडीएमसी, एमसीडी और दिल्ली छावनी बोर्ड के तहत आने वाले सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों पर लागू होता है। आधिकारिक आदेश में कहा गया है, “शिक्षा निदेशालय, एनडीएमसी, एमसीडी और दिल्ली छावनी बोर्ड के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया जाता है कि वे कक्षा 9 और 11 तक के बच्चों के लिए स्कूलों में ‘हाइब्रिड मोड’ यानी फिजिकल और ऑनलाइन दोनों तरह से कक्षाएं संचालित करें।

school 2

स्कूलों को हाइब्रिड मोड में चलाने के आदेश जारी

दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद व गौतम बुद्ध नगर जिले में पांचवीं कक्षा तक स्कूलों को अनिवार्य रूप से हाइब्रिड मोड में चलाने के आदेश जारी किए गए हैं। अभिभावक व बच्चे ऑनलाइन या ऑफलाइन पढ़ाई का विकल्प चुन सकते हैं। दिल्ली में पंजीकृत बीएस चार या उससे कम मानक के डीजल इंजन एमजीवी (मीडियम गुड्स व्हीकल) वाहनों का राष्ट्रीय राजधानी में प्रतिबंध रहेगा। सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों को इससे छूट दी गई है।

school 3

400 के करीब पहुंचा AQI

इस बीच, दिल्ली में शीतलहर चल रही है, जिससे वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, बुधवार को दिल्ली में AQI 344 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब हो गई है और लोधी रोड पर AQI 287 (IITM) और 291 (IMD) दर्ज किया गया। मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 368, मंदिर मार्ग में 378, मुंडका में 372 और NSIT द्वारका में 242 दर्ज किया गया। नजफगढ़ में 255, नरेला में 377, नेहरू नगर में 394 और नॉर्थ कैंपस, DU में 382 (IMD) दर्ज किया गया। ओखला फेज-2 में एक्यूआई 380, पटपड़गंज में 390 और पूसा में 355 दर्ज किया गया।

school 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।