भोपाल : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम पर कांग्रेस का मंथन जारी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की लगातार बैठकों का दौर जारी है। संभावना है कि अगले हफ्ते कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है। पिछले सफ्ताह के बाद सोमवार फिर शुरू हुई बैठक में सिंगल नाम वाली सीटों पर चर्चा हुई है। इन नामों में अधिकांश सिटिंग एमएलए के नाम शामिल हैं।
पार्टी अभी तक 80 सीटों पर नामों का अंतिम पैनल बना चुकी है और शेष 150 सीटों पर प्रत्याशियों का पैनल भी 15 अक्टूबर से पहले तैयार कर लिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक प्रत्याशियों का पैनल जल्द ही केंद्रीय चुनाव समिति के पास पहुंचेगा, जिसके बाद प्रत्याशियों की घोषणा होगी। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में 3 हजार से कम वोटों से हारने वाले प्रत्याशियों के नाम भी शामिल होने की संभावना है। कांग्रेस का कहना है कि जो प्रत्याशी पिछले चुनाव में बहुत करीब के अंतर से हारे हैं, उन्हें मौक़ा देकर वे विरोधी पार्टियों को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। इसके अलावा सर्वे के आधार पर भी उम्मीदवारी का फैसला होगा।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात और कर्नाटक के पैटर्न पर मध्यप्रदेश में भी टिकट बांटना चाहते हैं। इन दोनों राज्यों में सर्वे के आधार पर टिकट बांटने से पार्टी को लाभ हुआ था। सोमवार को हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के अलावा चुनाव अभियान समिति के प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंंधिया भी शामिल हुए। सूत्रों के अनुसार बुधवार को बैठक के समापन के बाद तय होने वाले नाम कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी के पास भेजे जाएंगे, जहां से मंजूरी के बाद 16 या 17 अक्टूबर तक कांग्रेस की पहली सूची जारी होने की संभावना है।