Weather Update : दिल्ली में हल्की बारिश से बढ़ी ठिठुरन, ठंडी हवाओं के साथ लुढ़का पारा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Weather Update : दिल्ली में हल्की बारिश से बढ़ी ठिठुरन, ठंडी हवाओं के साथ लुढ़का पारा

दिल्ली के कई इलाकों में बूंदाबांदी के बाद चली हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज हुई है।

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। कड़ाके की ठंड का प्रकोप झेल रही राष्ट्रीय राजधानी और उसके आस-पास के इलाकों में बीती रात से ही बारिश जारी है। कई इलाकों में बूंदाबांदी के बाद चली हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। वहीं उम्मीद है कि इस बारिश से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में कुछ सुधार हो सकता है।
मौसम विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बूंदाबांदी और कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम तीव्रता की बौछारें पड़ेंगी। दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी है। ऐसे में सर्द हवाओं के बीच होने वाली इस बारिश से ठंड और ठिठुरन बढ़ने की संभावना है।
1642825276 rain
भारतीय मौसम विभाग की ओर से ट्वीट के जरिए दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली, गाजियाबाद, इंद्रापुरम, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मनेसर और वल्लभगढ़ में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। आईएमडी ने शुक्रवार को यलो अलर्ट जारी करते हुए तेज हवाएं चलने के साथ बारिश की संभावना जताई थी। 
‘बहुत खराब’ श्रेणी में वायु गुणवत्ता 
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) -इंडिया के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है, जिसमें समग्र एक्यूआई 342 है। लेकिन आज हुई बारिश से वायु की गुणवत्ता में सुधार की सम्भावना बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।