एम्स में इलाज के लिए मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर दिल्ली रवाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एम्स में इलाज के लिए मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर दिल्ली रवाना

सूत्रों ने बताया कि पर्रिकर ने शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से फोन पर बात की थी।

अग्नाशय कैंसर से जूझ रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर विशेष चार्टर्ड विमान से राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने के बाद आगे के इलाज और जांच के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के लिए रवाना हो गए। मनोहर पर्रिकर ने विभागों का बंटवारा किए जाने की चर्चा के बीच स्पीकर प्रमोद सावंत और डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो के साथ बैठक भी की।

लोबो ने पणजी से 15 किलोमीटर दूर एक गांव कैंडोलिम के निजी अस्पताल में पर्रिकर से मुलाकात के बाद पत्रकारों को बताया, ‘मौजूदा मंत्रियों को आज विभागों का बंटवारा किया जाएगा ताकि गोवा प्रशासन का सुचारू रूप से चल सके और मंत्रीगण किसी भी फाइल पर फैसले ले सकें। वह 48 विभागों का बंटवारा करेंगे, लेकिन दो या तीन विभाग जैसे गृह, वित्त, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन अपने पास रखेंगे।’

महत्वपूर्ण विभागों के अलावा पर्रिकर के पास फ्रांसिस डिसूजा और पांडुरंग मडकाईकर को आवंटित विभाग भी हैं, ये दोनों भी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। बता दें कि मनोहर पर्रिकर सितंबर के पहले सप्ताह में इलाज करा कर अमेरिका से लौटे हैं, जिसके बाद उन्हें कान्डोलिम में भर्ती कराया गया।

अमेरिका में उनका करीब तीन माह तक इलाज चला। सूत्रों ने बताया कि पर्रिकर ने शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से फोन पर बात की थी। शाह से बात कर उन्होंने अपने स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी दी।

मनोहर पर्रिकर ने शाह से की बात, गोवा के मुख्यमंत्री बने रहेंगे : भाजपा नेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।