छोटा शकील का गुर्गा गिरफ्तार, तारिक फतेह को मारने की मिली थी सुपारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

छोटा शकील का गुर्गा गिरफ्तार, तारिक फतेह को मारने की मिली थी सुपारी

NULL

विवादों में रहे पाकिस्तान के तारिक फतेह जो पाकिस्तान में जन्मे है तारिक फतेह को निशाना बनाने की साजिश रचने के आरोप में आज एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है । इस व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है । जो गैंगेस्टर छोटा शकील का सहयोगी बताया जा रहा है

Tariq Fateh

पुलिस उपायुक्त कुशवाहा का कहना है । कि गैंगेस्टर छोटा शकील का सहयोगी जुनैद चौधरी को 7-8 जून की रात को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वजीराबाद सड़क से गिरफ्तार किया गया।  हालांकि DCP ने तारिक फतेह को निशाना बनाने की साजिश के बारे में जानकारी देने इंकार कर दिया है ।

 delhi police 1एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम न जाहिर करने के शर्त पर बताया कि जुनैद चौधरी, लेखक तारिक फतेह को निशाना बनाने की योजना बना रहा था  छोटा शकील ने तारिक फतेह की हत्या की सुपारी के लिए जुनैद चौधरी को हवाला के जरिए पैसे भिजवाए थे। पुलिस ने जुनैद चौधरी के पास से हथियार बरामद किया है।

chhota shakeel

 पिछले वर्ष जून में जुनैद चौधरी को 3 अन्य बदमाशों के साथ गिरफ्तार किया गया था।  उस समय जुनैद चौधरी और उसके साथी हिंद सभा प्रमुख चक्रपाणि की हत्या करने की साजिश रच रहे थे। इसमें जुनैद चौधरी कुछ महीने जेल में बंद रहा और 4 माह बाद ही फिर जमानत पर रिहा हो गया था।

arrest 3

जुनैद चौधरी ने फिर से शकील से संपर्क किया लेकिन बाद में जमानत रद्द होने के बाद उसे तिहाड़ जेल भेज दिया गया। बाद में वह दोबारा जमानत पर रिहा हुआ और एक बार फिर शकील के संपर्क में आया जुनैद चौधरी ने बाद में दिल्ली में गैंगस्टर की गतिविधियां शुरू कर दी दिल्ली पुलिस अभी उससे पूछताछ कर रही है ।

Tarek Fatah

कौन हैं  लेखक तारिक फतेह
तारिक फतेह 2 नवंबर 1949 में जन्मे पाकिस्तानी मूल के लेखक तारिक फतेह फिलहाल लंबे वक्त से कनाडा में रह रहे हैं। तारिक फतेह की पहचान मीडियाकर्मी, लेखक और लिबरल एक्टिविस्ट के तौर पर भी जाने जाते है  है। उन्होंने चेजिंग अ मिराज : द ट्रैजिक इल्यूजन ऑफ एन इस्लामिक स्टेट नाम की किताब भी लिखी है। तारिक फतेह लंबे समय से कनाडा में रह रहे हैं। कभी एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल में प्रोड्यूसर रहे तारिक फतेह को पाकिस्तान की जिया उल हक सरकार ने राजद्रोह का आरोप लगाकर देश से बाहर कर दिया था। वे पाक के हालात और इस्लाम पर खुलकर अपने विचार रखने के लिए जाने जाते हैं। वे ज्यादातर विवादों में रहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।