दिल्ली में बदलते मौसम का कहर, मुस्तफाबाद इलाके में 4 लोगों की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में बदलते मौसम का कहर, मुस्तफाबाद इलाके में 4 लोगों की मौत

दिल्ली में बदलते मौसम ने लाई तबाही

दिल्ली के मुस्तफाबाद में एक इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई और 14 लोगों को बचा लिया गया। बचाव दल की टीमें मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्य जारी है। घटना का कारण अचानक मौसम में बदलाव बताया जा रहा है, दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश और आंधी आई थी। दिल्ली अग्निशमन सेवा के डिविजनल फायर ऑफिसर ने बताया कि- उन्हें सुबह लगभग 2:50 बजे मुस्तफाबाद में एक मकान के गिरने की सूचना मिली थी। जब वह घटना स्थल पर पहुंचे, तो पाया इमारत ढहनें से लोग मलबे में फंसे गए हैं। पिछले हफ्ते भी ऐसी ही एक घटना मधु विहार पुलिस स्टेशन के पास देखने को मिली थी। जहां धूल भरी आंधी के कारण एक छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिर गई थी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत और 2 के घायल होने की भी जानकारी मिली थी।

दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाकें में आज यानी शनिवार को एक बड़ी घटना घटी है। मुस्तफाबाद के एक इमारत अचानक गिर गई, इस दुर्घटना में जहां बचाव दल ने 14 लोगों की जान बचाई वहीं 4 लोगों की मौत भी हो गई हैं।

बता दें कि- बचाव दल के अधिकारियों ने बताया हैं कि- अभी बचाव अभियान जारी हैं साथ ही घटना स्थल पर डॉग स्क्वॉड, दिल्ली अग्निशमन, पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें पहुंच चुकी हैं।

डिविजनल फायर ऑफिसर को मिली सूचना

दिल्ली अग्निशमन सेवा के डिविजनल फायर ऑफिसर ने बताया कि- उन्हें सुबह लगभग 2:50 बजे मुस्तफाबाद में एक मकान के गिरने की सूचना मिली थी। जब वह घटना स्थल पर पहुंचे, तो पाया इमारत ढहनें से लोग मलबे में फंसे गए हैं।

बता दें कि- शुक्रवार की शाम को अचानक मौसम में बदलाव होने के कारण दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश और आंधी चलने के कारण कई इलाकों से इमारतों के गिरने की खबरें सुनने को मिली हैं।

19042025 jagranphoto12392145572157669

पिछले हफ्ते भी दीवार गिरने से हुई थी एक की मौत

दिल्ली में यह घटना पहली नहीं है, पिछले हफ्ते भी ऐसी ही एक घटना मधु विहार पुलिस स्टेशन के पास देखने को मिली थी। जहां धूल भरी आंधी के कारण एक छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिर गई थी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत और 2 के घायल होने की भी जानकारी मिली थी।

पूर्वी दिल्ली के एडीसी पुलिस विनीत कुमार ने बताया था कि- इस घटना की सूचना शाम करीब सात बजे पीसीआर कॉल द्वारा मिली थी। जहां मौके पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि- धूल भरी आंधी के वजह से छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिर गई थी। एक व्यक्ति की मौत और 2 के घायल हो गए थे, दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।