चाको, कार्यकारी अध्यक्षों ने शीला के पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के फैसले पर उठाए सवाल ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चाको, कार्यकारी अध्यक्षों ने शीला के पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के फैसले पर उठाए सवाल !

कांग्रेस की दिल्ली इकाई की अध्यक्ष शीला दीक्षित द्वारा जिला और ब्लॉक पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करने के फैसले

कांग्रेस की दिल्ली इकाई की अध्यक्ष शीला दीक्षित द्वारा जिला और ब्लॉक पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करने के फैसले पर पार्टी प्रभारी पीसी चाको एवं प्रदेश कांग्रेस समिति के तीनों कार्यकारी अध्यक्षों ने सवाल खड़े किए हैं। 
चाको और कार्यकारी अध्यक्षों हारून यूसुफ, राजेश लिलोठिया और देवेंद्र यादव ने इसको लेकर शीला को पत्र लिखा है। 
सूत्रों के मुताबिक इन्होंने इन पत्रों की प्रतियां पार्टी आलाकमान को भी भेजी हैं। 
चाको ने आरोप लगाया है कि उन्हें बिना सूचना दिए शीला दीक्षित ने 14 जिला कांग्रेस कमेटी पर्यवेक्षक और 280 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। 
तीनों कार्यकारी अध्यक्षों ने कहा, ”राहुल गांधी ने हमें दिल्ली में जिम्मेदारी देते हुए कहा था कि हमें सामूहिक रूप से दिल्ली के लिए काम करना है। यह दुखद है कि इस फैसले में शीला दीक्षित ने हमसे किसी प्रकार की कोई राय नहीं ली। 
दिल्ली कांग्रेस में यह अंदरूनी खींचतान उस समय देखने को मिली है, जब कांग्रेस में नेतृत्व का संकट गहराया हुआ है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।