सीबीएसई ने बोर्ड पेपर लीक की फेक खबरों पर जारी की एडवाइजरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सीबीएसई ने बोर्ड पेपर लीक की फेक खबरों पर जारी की एडवाइजरी

एडवाइजरी में सीबीएसई ने यू-ट्यूब पर गलत तरीके से दसवीं और बारहवीं कक्षा के विभिन्न विषयों के वास्तविक

नई दिल्ली : पिछले साल की तरह इस साल भी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के पेपर लीक होने की बातें सामने आ रही हैं। सीबीएसई की ओर से इसका जिम्मेदार शरारती तत्वों को ठहराए जाने के साथ-साथ लगातार इसे फेक न्यूज करार दिया जा रहा है। इस कड़ी में अब सीबीएसई को यू-ट्यूब लिंक के जरिए 10वीं और 12वीं कक्षा के पेपर लीक होने की जानकारी मिली है।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सीबीएसई ने बोर्ड अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों से पेपर लीक होने की झूठी खबरों पर यकीन न करने और बोर्ड परीक्षाओं के निष्पक्ष और सुचारू संचालन के लिए सीबीएसई का सहयोग करने की अपील की है। जारी की गई एडवाइजरी में सीबीएसई ने यू-ट्यूब पर गलत तरीके से दसवीं और बारहवीं कक्षा के विभिन्न विषयों के वास्तविक (असली) प्रश्न पत्रों का दावा किए जाने की बात कही है।

सीबीएसई को ऐसे सात यू-ट्यूब लिंक मिले हैं, जिनमें दसवीं और बारहवीं कक्षा के वास्वविक प्रश्न पत्र उपलब्ध होने का दावा किया गया है, जबकि सीबीएसई ने गलत बताया है। CBSE के मुताबिक इन लिंकों में दसवीं कक्षा के 23 मार्च को आयोजित अंग्रेजी के पेपर, 29 मार्च को सामाजिक विज्ञान और 27 मार्च को आयोजित बारहवीं कक्षा के अर्थशास्त्र के वास्तविक पेपर अपलोड होने का दावा किया गया है।

CBSE का कहना है कि वह लगातार सतर्कता बरत रहा है और ऐसी अवांछित गतिविधियों को तुरंत पुलिस के संज्ञान में ला रहा है, ताकि उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। बता दें कि सीबीएसई की ओर से पेपर लीक की झूठी खबर फेलाने को लेकर पहले ही अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।