भ्रष्ट व्यक्ति खुद को कितना भी बेकसूर साबित कर ले, वह भ्रष्ट ही रहेगा : अनुराग ठाकुर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भ्रष्ट व्यक्ति खुद को कितना भी बेकसूर साबित कर ले, वह भ्रष्ट ही रहेगा : अनुराग ठाकुर

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सीएम अरविन्द केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि भ्रष्ट

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की टीम पहुंची है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उप मुख्यमंत्री के खिलाफ इस रेड को लेकर बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है। उप मुख्यमंत्री के खिलाफ इस रेड को लेकर बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है। 
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मुद्दे को लेकर सीएम अरविन्द केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि भ्रष्ट व्यक्ति स्वयं को बेकसूर साबित करने के लिए कितनी भी कोशिश कर ले, वह भ्रष्ट ही रहेगा। AAP द्वारा भ्रष्टाचार का यह पहला मामला नहीं है। दिल्ली में शराब की दुकानों में भारी भ्रष्टाचार हुआ है।
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को लोगों को बेवकूफ बनाना और देश के लोगों को संबोधित करना बंद करें देना चाहिए। सत्येंद्र जैन जब भ्रष्टाचार में जेल गए आपने तब भी उनको बर्ख़ास्त नहीं किया। वह कहते हैं उनकी याददाश्त चली गई। एक्साईज मंत्री एक्सक्यूज मंत्री तो बन गए हैं लेकिन मैं आशा करता हूं कि कहीं उनकी भी याददाश्त न चली जाए।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिस दिन CBI को जांच दी उसी दिन शराब नीति वापस ली। अगर शराब नीति में कोई घोटाला नहीं था तो उसको वापस क्यों लिया? यह शिक्षा नहीं शराब की बात हो रही है। जनता को मूर्ख न समझे।आप, केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का असली चेहरा आज जनता के सामने आ गया है।
तेलंगाना से जुड़े है शराब नीति के लिंक
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा, “इसके लिंक तेलंगाना से जुड़े हुए हैं। होटल बुक किए गए, रेस्तरां मनीष सिसोदिया सौदों को तोड़ने के लिए गए … मुझे लगता है कि 10-15 प्राइवेट खिलाड़ी हैं, सरकार के लोग और मनीष सिसोदिया ..।” दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की टीम पहुंची है। जांच एजेंसी की कई टीमें दिल्ली-एनसीआर में 10 जगहों पर एक साथ छापेमारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई जिन ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, उनमें दिल्ली के तत्कालीन आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्ण का परिसर भी शामिल है।

मनीष सिसोदिया के घर पहुंची CBI, केजरीवाल बोले-इस बार भी कुछ सामने नहीं आएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।