नकली दवाओं की तीन फैक्ट्रियां पकड़ीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नकली दवाओं की तीन फैक्ट्रियां पकड़ीं

साढ़े तीन करोड़ रुपये से ज्यादा की नकली दवाओं का भंडाफोड़ किया था। पकड़ में आए 6 लोगों

हरिद्वार : उत्तर प्रदेश के अमरोहा से आई औषधि विभाग और हसनपुर थाने की पुलिस टीम ने हरिद्वार जिले के रुड़की में छापेमारी कर नकली दवाएं तैयार करने वाली तीन फैक्ट्रियां पकड़ी हैं। इनमें अलग-अलग कंपनियों के नाम की एंटीबायोटिक दवाएं तैयार की जा रही थीं। छापे के दौरान इन फैक्ट्रियों में बड़ी मात्रा में नकली दवाएं, पैकिंग रैपर के साथ ही पैकिंग मशीनें व अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। इस सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि एक फैक्ट्री में टीम के पहुंचने से पहले वहां काम करने वाले सभी लोग फरार हो गए थे। बता दें कि पिछले साल राजस्थान की टीम ने हरिद्वार जिले के ही भगवानपुर इलाके में नकली दवाओं का जखीरा बरामद किया था। राज्य औषधि विभाग तब इस गोरखधंधे से बेखबर था।

उत्तर प्रदेश के औषधि विभाग ने इसी साल मार्च में साढ़े तीन करोड़ रुपये से ज्यादा की नकली दवाओं का भंडाफोड़ किया था। तब पकड़ में आए छह लोगों के खिलाफ विभाग ने अमरोहा जिले के हसनपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए औषधि विभाग ने जांच के लिए तीन जिलों के औषधि निरीक्षकों की टीम गठित की। यह टीम पुलिस के साथ मिलकर जांच कर रही है। जांच की कड़ियां जोड़ते हुए औषधि निरीक्षक नरेश मोहन (मुरादाबाद), आशुतोष मिश्रा (बिजनौर), राजेश कुमार (अमरोहा) हसनपुर थाना पुलिस के साथ रुड़की पहुंचे। यहां टीम ने तहसीलदार मनजीत सिंह, हरिद्वार के औषधि निरीक्षक नीरज कुमार एवं पौड़ी के औषधि निरीक्षक सुधीर कुमार को साथ लेकर सबसे पहले सैनिक कॉलोनी में ओमपाल के मकान पर छापा मारा। उस वक्त यहां पर नकली दवाओं पैकिंग का काम चल रहा था।

ऑनलाइन दवा बेचने वाली कंपनियों पर सरकार कसेगी नकेल

पैकिंग मशीन भी जब्त
टीम ने पैकिंग मशीन और नकली दवाएं जब्त कर ओमपाल को भी हिरासत में ले लिया। टीम ने शिवपुरम गली नंबर पांच में अरुण कुमार के मकान पर छापा मारा। यहां पर भी नकली दवाओं की पैकिंग होती मिली। टीम ने अरुण को हिरासत में लेकर यहां से बड़ी मात्रा में दवाओं के साथ ही मशीनें जब्त कर लीं। इसके बाद टीम रामनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री पहुंची। लेकिन, टीम के हाथ कोई नहीं लगा। उनके यहां पहुंचने से पहले फैक्ट्री में काम कर रहे लोग फरार हो गए थे। फैक्ट्री में दो पैकिंग मशीनें और एक कंप्रेशर लगा मिला, जो चालू हालत में थे। फैक्ट्री में काफी मात्रा में दवाएं रैपर में पैक्ड मिली, जबकि कुछ बगैर पैकिंग के थी। टीम ने दवाएं और मशीनें जब्त कर लिया।

– संजय चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।