महिला अधिकारी को अपशब्द कहने के आरोप में AAP विधायक पर मामला दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महिला अधिकारी को अपशब्द कहने के आरोप में AAP विधायक पर मामला दर्ज

NULL

दिल्ली में बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक नारायण दत्त शर्मा के खिलाफ महिला अधिकारी को कथित तौर पर धमकी देने तथा अपशब्द कहने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। यह अधिकारी महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के तहत एक परियोजना पर काम रही है।

पुलिस ने बताया कि महिला अधिकारी ने आरोप लगाया है कि विधायक ने 17 मार्च को फोन पर बातचीत के दौरान अपशब्द कहे। उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। आरोप है कि वह 17 मार्च को लाजपत नगर स्थित ऑफिस में बैठी हुई थी, जिस दौरान विधायक शर्मा ने उनको फोन किया। फोन पर ही दोनों के बीच किसी कारण से बहस हुई।

इस दौरान एनडी शर्मा ने उन्हें गाली देते हुए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया। शिकायतकर्ता अलका रावल महिला एवं बाल विकास विभाग में सीडीपीओ के पद पर कार्यरत हैं, जो कि साउथ ईस्ट दिल्ली के सभी आंगनवाड़ी सेन्टर की मुख्य अधिकारी हैं।

मामले पर बोले नारायण दत्त शर्मा

इस पूरे मामले को निराधार बताते हुए आरोपी विधायक एनडी शर्मा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चुना हुआ विधायक, चुनी हुई सरकार के अधीन कर्मचारी को गलत काम करने पर टोक नहीं सकता। पिछले आठ सालों से एक घर में आंगनबाड़ी चल रही थी, लेकिन रिश्वत न मिलने के कारण उसे बंद कर दिया गया। बता दें कि इससे पहले भी एनडी शर्मा के खिलाफ एमसीडी के जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियर से मारपीट करने के गंभीर आरोपों की जांच चल रही है।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।