योग गुरु बाबा पर दुष्कर्म का मामला दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

योग गुरु बाबा पर दुष्कर्म का मामला दर्ज

इस बार पश्चिमी जिले के जनकपुरी में रहने वाले योग गुरू हरि नारायण बाबा पर एक महिला टीचर

पश्चिमी दिल्ली : आसाराम बापू, बाबा गुरमीत राम रहीम, वीरेंद्र दीक्षित, शनिधाम मंदिर के संस्थापक दाती महाराज, आशु गुरू बाबा के बाद अब एक और बड़े बाबा पर दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। इस बार पश्चिमी जिले के जनकपुरी में रहने वाले योग गुरू हरि नारायण बाबा पर एक महिला टीचर ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर आईपीसी की धारा 376/120बी/34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने बाबा को नैनीताल से पकड़ लिया है, जिसे दिल्ली लाया जा रहा हैं। उक्त मामले में पुलिस ने दो महिला समेत तीन लोगों को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय पीड़ित युवती परिवार के साथ जनकपुरी में रहती है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है।

साथी ने दिया धोखा
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह दिल्ली एनसीआर के एक स्कूल में बच्चों को पढ़ाती है। उक्त स्कूल में उसकी मुलाकात सुनीता (नाम बदला हुआ) नाम की कॉलेज की अपनी एक सीनियर से हुई। जो उस स्कूल में पढ़ाती थी। सुनीता ने पीड़िता को एक बाबा द्वारा चिकित्सा के बारे में बताया उसको प्रभावित करना शुरू कर दिया कि वह कैसे शरीर और आत्मा के लिए लाभकारी है, सुनीता ने बताया कि बाबा ने उसको ठीक कर दिया, जब उसने पीड़िता का विश्वास हासिल कर लिया तब वह उसको आध्यात्मिक चिकित्सा के लिए जनकपुरी स्थित बाबा के आश्रम चलने के लिए कहने लगी।

70 वर्षीय बाबा पर रेप का मामला दर्ज , पीड़िता ने बताई आपबीती

दोस्त ने दिया फंसा… पीड़िता के अनुसार एक दिन वह सुनीता के साथ आश्रम जाने के लिए तैयार हो गयी। वह दोनों स्कूल खत्म होने के बाद शाम को आश्रम पहुंचे जहां वह एक महिला से मिले जिसने खुद को बाबा की सेक्रेटरी के रूप में परिचित कराया। बाबा की सेक्रेटरी ने पीड़िता को कई घंटों तक बातों में उलझाया, जिससे पीड़िता मानसिक और शारीरिक रूप से थक गयी। पीड़िता ने घर जाने की इच्छा जताई, लेकिन सुनीता और सेक्रेटरी ने उसको उपचार पूरा कराने के लिए रात में आश्रम पर रुकने का जोर देकर सुनीता ने उसको रुकने के लिए मना लिया।

खाने में दिया था नशीला पदार्थ
रात करीब 8.30 बजे सेक्रेटरी ने पीड़िता पर एक क्रिया करना शुरू किया और उसके शरीर के वकचक्र खोलने के लिए उसकी जांच की। सेक्रेटरी ने कहा कि उसके शरीर का चक्र बंद है जिसे गुरु जी खोलेंगे। उसके बाद उसको नहलाया और खाना खाने के लिए दिया, जिसमें कुछ मिला हुआ था। उसके बाद पीड़िता को कमरे में अर्द्धनग्न हालात में भेजा। पीड़िता का आरोप है कि बाबा भी पूरी तरह निर्वस्त्र कमरे में आ गये। उसके बाद बाबा ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।