एसआई को धमकाने के आरोप में भाजपा नेता पर केस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एसआई को धमकाने के आरोप में भाजपा नेता पर केस

संबंध में निर्वाचन आयोग को भी पत्र लिखूंगा। पुलिस अधीक्षक से पुन: जांच की मांग के लिए भी

शिवपुरी : पोहरी थाने में भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे पर मुकदमा दर्ज किया गया है। ब्लॉक कॉलोनी में झांकी के दौरान लाउड स्पीकर बंद कराने पहुंचे एसआई संजीव पवार को धमकाने के आरोप में पूर्व विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक पोहरी थाने में पदस्थ एसआई संजीव पवार की फरियाद पर पोहरी पुलिस ने पूर्व विधायक नरेन्द्र बिरथरे और उनके समर्थकों के खिलाफ धारा 353, 34 और मप्र कोलाहल नियंत्रण अधिनियम की धारा 15 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

थाने में दर्ज रिपोर्ट में एसआई पवार का कहना है कि आचार संहिता के चलते 17 अक्टूबर की रात 10 बजे आरक्षक मुकेश परमार के साथ ब्लॉक कॉलोनी पोहरी में लगी झांकी में बज रहे लाउड स्पीकर बंद कराने गया था। पूर्व विधायक नरेन्द्र बिरथरे एवं उनके समर्थकों द्वारा माता का जागरण कराया जा रहा था और रात 10:45 बजे पहुंचे तो भजन संध्या में लाउड स्पीकर बज रहा था। लाउड स्पीकर बंद कराने की बात पर पूर्व विधायक ने कहा कि तुम डीजे बंद कराने वाले हो कौन।

एक समर्थक ने आरक्षक मुकेश परमार के साथ धक्का मुक्की कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। इनका कहना है : मेरे खिलाफ यह कार्रवाई प्रायोजित और राजनीति वजह से हुई है। कार्रवाई 24 घंटे के बाद हुई है। यदि गलत हुआ था तो उसी समय केस दर्ज करना था। इस संबंध में निर्वाचन आयोग को भी पत्र लिखूंगा। पुलिस अधीक्षक से पुन: जांच की मांग के लिए भी आवेदन दूंगा।नरेंद्र बिरथरे, भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।