प्रदूषण की जद में राजधानी, निर्माण कार्यो पर रोक, मजदूरों को 5 हज़ार की आर्थिक मदद देगी दिल्ली सरकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रदूषण की जद में राजधानी, निर्माण कार्यो पर रोक, मजदूरों को 5 हज़ार की आर्थिक मदद देगी दिल्ली सरकार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निर्माण कार्यों पर प्रदूषण के चलते प्रतिबंध के कारण मजदूरों को 5,000

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निर्माण कार्यों पर प्रदूषण के चलते प्रतिबंध के कारण मजदूरों को 5,000 रुपये की सहायता देने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है। केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा की, प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली भर में निर्माण गतिविधियों को रोक दिया गया है। मैंने श्रम मंत्री श्री मनीष सिसोदिया को इस अवधि के दौरान प्रत्येक निर्माण श्रमिक को वित्तीय सहायता के रूप में 5000 रुपये प्रति माह देने का निर्देश दिया है, जब निर्माण गतिविधियों की अनुमति नहीं है। 
प्रतिबंध को लागू करने के लिए 586 टीमों का गठन किया 
दिल्ली के बिगड़ते मौसम को देखते हुए केंद्र सरकार की वायु गुणवत्ता समिति (air quality committee) ने 30 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर में आवश्यक परियोजनाओं को छोड़कर निर्माण, तोड़फोड़ और अन्य गतिविधियों पर रोक लगा दी थी। ग्रप के चरण तीन के तहत प्रतिबंध निर्माण, विध्वंस और खनन और अन्य गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाएगा, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा, रक्षा, रेलवे और मेट्रो सहित अन्य आवश्यक परियोजनाओं को छूट देगा। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर लगाए गए प्रतिबंध को लागू करने के लिए 586 टीमों का गठन किया है।
अलग-अलग इलाकों में प्रदूषण का स्तर बढ़ा
इसी बिच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने लोगों की अपील की है की जितना हो सके घर काम करने की कोशिश करे और लोगों से अपील की कि जो लोग ऑफिस जा रहे हैं वे कार या बाइक शेयर करें। जिससे कम से काम वाहन सड़क पर निकलेंगे। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में पिछले दो दिनों से अलग-अलग इलाकों में प्रदूषण का स्तर बढ़ा है। 
आरके पुरम का एक्यूआई 396 
आंकड़ों के मुताबिक बुधवार सुबह पीएम2.5 का औसत एक्यूआई 215 था। वहीं, नोएडा में 406, गुरुग्राम में 346 और दिल्ली एयरपोर्ट के पास हवा की गुणवत्ता 350 दर्ज की गई। आनंद विहार में एक्यूआई 399, मथुरा रोड पर 372, आईटीओ 388। लोधी रोड 337, पटपड़गंज 413, आरके पुरम 396 था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।