सीएम केजरीवाल के निर्देश पर सड़क पर उतरा मंत्रिमंडल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सीएम केजरीवाल के निर्देश पर सड़क पर उतरा मंत्रिमंडल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर दिल्ली सरकार के पूरे मंत्रिमंडल ने रविवार को दिल्ली के विभिन्न हिस्सों

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर दिल्ली सरकार के पूरे मंत्रिमंडल ने रविवार को दिल्ली के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया। इस दौरान यह पता लगाया गया कि लोग से बचने के लिए अपने घरों का निरीक्षण कर रहे या नहीं। ध्यान रहे कि इस अभियान को दिल्ली और भारत की मशहूर हस्तियों जैसे कपिल देव, जावेद अख्तर, तापसी पन्नू सहित अन्य लोगों का जबरदस्त समर्थन मिला। 
अभियान के तीसरे सप्ताह में मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों को अभियान में सामूहिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये। सीएम ने कहा कि डेंगू की प्रकृति ऐसी है कि केवल व्यक्तिगत परिवार ही खुद को नुकसान से बचा सकते हैं। 
इसलिए डेंगू के खिलाफ जन आंदोलन का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने मंत्रियों को आवासीय क्षेत्रों का दौरा करने और दिल्लीवासियों को अपने घरों की जांच करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भी कहा है। इससे हम दिल्ली को डेंगू से बचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।