दक्षिण दिल्ली में ब्रिटेन की एक महिला और उसके दोस्त को होटल ले जाने के दौरान उनके सामने कथित रूप से अश्लील हरकत करने को लेकर एक कैब चालक को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना के बाद दोनों देश से चले गये। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
उसने बताया कि आरोपी माखन लाल उत्तर प्रदेश के लालगंज का निवासी है और वह छह महीने से यहां कैब चालक के रूप में काम कर रहा है।पुलिस के अनुसार शुक्रवार को जब लंदन की यह महिला वकील अपनी दोस्त के साथ इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची तब यह घटना घटी। उसके मुताबकि दोनों को दिल्ली में रूकना था और फिर उन्हें राजस्थान की यात्रा पर जाना था।
पुलिस का कहना है कि दोनों ने ऐप के माध्यम से कैब बुक की और जब वे दक्षिण दिल्ली के एक पंचसितारा होटल की ओर जा रहे थे तब कैब चालक ने उनके सामने कथित रूप से हस्तमैथुन किया । उसके अनुसार जब दोनों यात्रियों ने आपत्ति की तब चालक ने उन्हें धमकी दी।पुलिस के मुताबिक महिला चालक ने तत्काल पुलिस को सूचित किया और उसे मौखिक शिकायत की।एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपना बयान दर्ज कराने के शीघ्र बाद ब्रिटिश महिला अपने दोस्त संग देश से चली गयी क्योंकि उनके वापसी के टिकट पहले से बुक थे।अधिकारी ने बताया कि दर्ज बयान एवं साक्ष्य के आधार पर एक मामला दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया।