सीएए विरोध: जामिया हिंसा में महत्वपूर्ण फूटेज मिले, आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सीएए विरोध: जामिया हिंसा में महत्वपूर्ण फूटेज मिले, आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया, जाकिर नगर और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाकों में 15 दिसंबर को सीएए विरोधी प्रदर्शन

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया, जाकिर नगर और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाकों में 15 दिसंबर को सीएए विरोधी प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। करीब एक सप्ताह से परेशान पुलिस के हाथ घटना के कई सीसीटीवी फूटेज क्लिप मिले हैं। फूटेज में एक समुदाय विशेष के युवा मुंह ढके हुए पथराव और आगजनी करते हुए साफ-साफ नजर आ रहे हैं।
सीसीटीवी फूटेज में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि उपद्रवी सड़क किनारे खड़े दुपहिया वाहनों को पहले आग में झोंकते हैं, और उसके बाद वे उन्हें सड़क के बीच फेंक कर भाग जाते हैं। दिल्ली पुलिस के हाथ लगे इन सीसीटीवी फूटेज में उपद्रव में शामिल अधिकांश युवा ही हैं। इनमें तमाम के चेहरे रुमालों से ढके हुए हैं। कईयों के चेहरे खुले हुए भी साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं। जांच के नजिरए से दिल्ली पुलिस इन सीसीटीवी फूटेज को बेहद खास मान रही है। 
ये फूटेज हाथ लगते ही, मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल तथा स्पेशल ब्रांच सतर्क हो गई हैं। दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने अपनी इन तीनों ही शाखाओं के अफसरों को समझा दिया है कि आगे की जांच कैसे करनी है। क्राइम ब्रांच के पास इस हिंसा की जांच है, स्पेशल सेल उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए छापे मारेगी, जबकि सीसीटीवी फूटेज के आधार पर स्पेशल ब्रांच संदिग्धों के स्थानीय और बाहरी नेटवर्क के बारे में खुफिया जानकारी जुटाएगी। 
दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस मुख्यालय के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर सोमवार को कहा, “अब तक हमारे पास (दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल) जामिया हिंसा में आगजनी होने के सबूत थे। आगजनी करने वालों की पहचान के लिए कुछ भी पुलिस के हाथ में नहीं था। तमाम कोशिशों के बाद भी अब तक इसलिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही थी, क्योंकि आगजनी, पथराव करने वालों की सटीक पहचान से संबंधित कुछ भी हाथ में नहीं था। सीसीटीवी फूटेज में सब कुछ साफ साफ दिखाई दे रहा है। अब हमलावरों तक पहुंचने में देर नहीं लगेगी।” 
हालांकि दिल्ली पुलिस(स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच और स्पेशल ब्रांच) को अब तक जो इनपुट हाथ लगे हैं, उसके मुताबिक तमाम उपद्रवी हाल-फिलहाल पुलिस से बचने के लिए भूमिगत हो चुके हैं। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के एक आला अफसर ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर सोमवार को कहा,”अब तक मिले सीसीटीवी फूटेज से आगजनी-पथराव करने वालों की तस्वीरें तैयार कर ली गई हैं। जिला पुलिस और स्पेशल ब्रांच की मदद से इनकी सटीक पहचान की कोशिशें चल रही हैं। सही पता-ठिकाना मालूम होते ही गिरफ्तारियां शुरू कर दी जाएंगी।” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।