पश्चिमी दिल्ली : बाहरी जिले के मंगोलपुरी इलाके में एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार सीए की छात्रा की मौत हो गई। मृतका एक एनसीसी कैडेट भी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। मृतका की पहचान कनक गोयल (21) के रूप में हुई है।
वह सपरिवार जनता मार्केट नांगलोई में रहती थी। वह मूल रूप से सोनीपत हरियाणा की रहने वाली थी। परिवार में पिता मुकेश गोयल, मां गीता गोयल और भाई मयंक गोयल है। घर के नीचे ही उनकी दुकान है, जिसको उसके पिता चलाते हैं। सुबह करीब आठ बजकर छह मिनट पर गीता गोयल के मोबाइल से किसी ने फोन कर बताया कि मंगोलपुरी न्यू लाईओवर से मधुबन चौक की तरफ जाते हुए रास्ते पर स्कूटी का एक्सीडेंट हो गया है।
जबकि लड़की को अस्पताल में पुलिस ने दाखिल कराया है। परिजन मौके पर पहुंचे। मौके पर क्षतिग्रस्त हालत में स्कूटी पड़ी थी। पुलिस वालों ने परिजनों को बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल जाने की बात कहीं। अस्पताल से पता चला कि कनक की मौत हो चुकी है। कार ने मारी थी टक्कर-भाईमृतक के भाई मयंक का कहना है कि जब वह परिवार के साथ मौके पर पहुंचा था। उसको कार के टायर के निशान डिवाइडर पर नजर आए थे।
जिससे लगता है कि कनक की स्कूटी को किसी कार ने पीछे से या फिर ओवरटेक के दौरान टक्कर मारी थी। हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। लेकिन वहां पर एक भी ऐसा कोई भी प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिला, जिसने हादसा देखा हो। जिसने मां को फोन कर हादसे की जानकारी दी थी। उसके बारे में पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है।