बीडब्ल्यूजेयू ने पत्रकार को मिली धमकी की निंदा की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बीडब्ल्यूजेयू ने पत्रकार को मिली धमकी की निंदा की

उपयुक्त माहौल बनाना सरकार की जिम्मेवारी है, जिसमें पत्रकार निडर होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ

बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (बीडब्ल्यूजेयू) ने एक अंग्रेजी अखबार के पत्रकार अमित भेलारी को जान से मारने की मिली धमकी की आज निंदा करते हुये अपराधियों की शीघ, गिरफ्तारी की मांग की। बीडब्ल्यूजेयू की अध्यक्ष निवेदिता झा एवं महासचिव कमलकांत सहाय ने श्री भेलारी को कल देर रात उनके मोबाइल फोन पर जान से मारने की दी गई धमकी की कड़ शब्दों में निंदा करते हुये पिछले कुछ महीनों में बिहार में पत्रकारों के खिलाफ बढ़ते हमले पर भी चिंता व्यक्त की है।

उन्होंने इन मामलों में संलिप्त अपराधियों को शीघ, गिरफ्तार किये जाने की मांग की है। श्री सहाय ने कहा कि ऐसी घटनाएं प्रेस की आजादी पर हमला और मीडिया का मुंह बंद करने की कोशिश है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपयुक्त माहौल बनाना सरकार की जिम्मेवारी है, जिसमें पत्रकार निडर होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ ही जनता के समाने सच्चाई ला सके।

महासचिव ने कहा कि यदि अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार नहीं किया गया और मामले की जांच संतोषजनक नहीं रही तो बीडब्ल्यूजेयू आगे की कार्रवाई की रणनीति तैयार करेगा। उन्होंने कहा कि प्रेस की आजादी को किसी भी कीमत पर सुनिश्चित की जानी चाहिए। इस बीच इंडियन जर्नलिस्ट् यूनियन (आईजेयू) के राष्ट्रीय सचिव अमर मोहन प्रसाद एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शिवेंद, नारायण सिंह ने भी इस मामले की कड़ शब्दों में निंदा की और बिना समय गंवाए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। उल्लेखनीय है कि श्री भेलारी ने इस मामले की सूचना पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज को दी है। इस सिलसिले में उन्होंने कोतवाली थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।