सीलिंग को लेकर सिविक सेंटर का घेराव करेंगे व्यापारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सीलिंग को लेकर सिविक सेंटर का घेराव करेंगे व्यापारी

NULL

नई दिल्ली : दिल्ली में जारी सीलिंग के विरोध में व्यापारी पैदल मार्च कर सिविक सेंटर का घेराव करेंगे। इस संबंध में आप ट्रेड विंग के संयोजक बृजेश गोयल ने बताया कि सोमवार को व्यापारी एकजुट होकर पैदल मार्च निकालते हुए सिविक सेंटर पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम द्वारा की जा रही सीलिंग को लेकर व्यापारियों में गुस्सा है। निगम व्यापारियों को न केवल रोहिणी, पीतमपुरा , लोधी रोड, विश्वास नगर, शाहदरा जैसे रिटेल मार्केट्स में बल्कि चांदनी चौक, सदर बाजार, खारी बावली, करोल बाग जैसे कमर्शियल होल सेल बाजारों में भी कन्वर्जन चार्ज जमा कराने के नोटिस भेज रही है।

उन्होंने बताया कि जो व्यापारी पहले कन्वर्जन चार्ज जमा करा चुके हैं उनको भी कन्वर्जन चार्ज जमा कराने के नोटिस भेजे गए हैं। गोयल ने बताया कि सोमवार के विरोध प्रदर्शन में दिल्ली की 250 से अधिक ट्रेड एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल होंगे। व्यापारियों का कहना है कि हाल ही में कन्वर्जन चार्ज के नाम पर जो भी सीलिंग की गई हैं। यह पूरी तरह से गलत है। निगम पहले भी अरबों रुपए कन्वर्जन चार्ज के नाम पर एकत्रित कर चुकी है जो अन्य कामों में खर्च किए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि जो भी प्रॉपर्टी सील की गई, उन्हें पहले नोटिस दिया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। पिछले 10 सालों में एमसीडी ने कन्वर्जन चार्ज के नाम पर किस किस बाजार से कितना पैसा एकत्रित किया इसका पूरा हिसाब देते हुए उसकी डिटेल सार्वजनिक की जानी चाहिए। साथ ही बताया जाए कि उसमें से कितना पैसा उस मार्केट के विकास पर खर्च किया गया। उसकी डिटेल भी दी जाए, कनवर्जन चार्ज एक बार ही लिया जाना चाहिए, लेकिन कई जगह बार बार कन्वर्जन चार्ज मांगा जा रहा है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।