Burger King Murder: पुलिस ने आरोपी आशीष कालू और विकी रिधाना को एनकाउंटर में किया ढेर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Burger King Murder: पुलिस ने आरोपी आशीष कालू और विकी रिधाना को एनकाउंटर में किया ढेर

Burger King Murder: दिल्ली पुलिस को बर्गर किंग हत्याकांड में बड़ी कामयाबी मिली है। बता दें कि दिल्ली के राजौरी गार्डन के एक बर्गर किंग आउटलेट में 18 जून को कुछ शूटर्स ने अमन नाम के युवक की दिन दहाड़े हत्या की थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को खून से लथपथ एक युवक का शव मिला था। पुलिस ने जब केस की जांच की तो मामला गैंगस्टर्स से जुड़ा पाया गया। मामले को संज्ञान में लेते हुए दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स की संयुक्त टीम आज सोनीपत में तीन गैंगस्टर्स को मार गिराया है, जिनमें से बर्गर किंग शूटआउट का शूटर भी शामिल था। मुठभेड़ में मारे गए तीनों बदमाशों की पहचान आशीष कालू, विक्की रिधाना और सनी गुज्जर के रूप में हुई है।

Highlights:

  • दिल्ली के बर्गर किंग हत्याकांड में दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
  • आरोपी आशीष कालू, विकी रिधाना एनकाउंटर में ढेर
  • 18 जून को अमन नाम के युवक की 40 गोलियां मारकर की थी हत्या

 

दिल्ली पुलिस मुताबिक, यह गिरोह हरियाणा में कई बिजनेसमैन से लाखों रुपये की रंगदारी लेता था। टीम ने मुठभेड़ की जगह से पांच पिस्तौलें भी बरामद की हैं। हरियाणा पुलिस ने तीनों गैंगस्टर्स तक पहुंचने के लिए उन पर कई लाख रुपये का इनाम भी रखा था।

हिमांशु भाऊ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी

बताया जा रहा है कि मारे गए तीनों बदमाश अमेरिका में बैठे वांटेड गैंगस्टर ‘हिमांशु भाऊ’ के शूटर हैं। हिमांशु भाऊ के खिलाफ इंटरपोल ने पहले से ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है। ऐसे में उसके गैंग के 3 शूटरों को मार गिराने से पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। यह तीनों शूटर दिल्ली के राजौरी गार्डन में हुए बर्गर किंग हत्याकांड में वांछित थे।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।