मौज-मस्ती के लिए बने थे 'बुलेट राजा' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मौज-मस्ती के लिए बने थे ‘बुलेट राजा’

उत्तरी जिला पुलिस के हत्थे चढ़े ‘बुलेट राजा’ गैंग के तीन बदमाश सिर्फ गर्लफ्रेंड को खुश करने के

नई दिल्ली : उत्तरी जिला पुलिस के हत्थे चढ़े ‘बुलेट राजा’ गैंग के तीन बदमाश सिर्फ गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए ही चमचमाती हुई बुलेट बाइक चुराते थे। उन्हें बुलेट पर गर्लफ्रेंड को घुमाने का इतना बड़ा शौक था कि वे हर दिन अलग-अलग रंग की बुलेट व बाइक लेकर गर्लफ्रेंड के पास जाते। पुलिस को आरोपियों के पास से सफेद, काली, लाल और ब्लू रंग की बुलेट बाइक मिली हैं।

इसके अलावा आरोपी महंगी स्पोर्ट बाइक के भी शौकीन थे। उनके पास से करीब चार लाख की एक स्पोर्ट केटीएम बाइक, एफजेड और तीन स्कूटी भी मिली हैं। बुराड़ी थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है। उत्तरी जिले के एडिशनल डीसीपी हरेंद्र कुमार ने बताया कि स्पेशल चैकिंग के दौरान एसएचओ बुराड़ी मनोज कुमार के नेतृत्व में एसआई पंकज, एएसआई चंद्रपाल, हेड कांस्टेबल संदीप, विनय आदि ने आरोपियों को नत्थुपुरा रोड से गिरफ्तार किया है।

आरोपियों की पहचान सुशांत, शान मोहम्मद और कमरू के रूप में हुई है। आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे थे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया। उनके पास से बरामद बाइक के कागज मांगे तो वे दिखा नहीं सके। नंबर प्लेट भी फर्जी लगा रखी थी।

पेट्रोल के नहीं थे पैसे
जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि ‘बुलेट राजा’ गैंग के तीनों बदमाशों के शौक तो नवाबों वाले थे। हर दिन अलग-अलग रंग की बुलेट पर ग्रर्लफ्रेंड को घुताते थे। मगर असल में उनके पास पेट्रोल तक के लिए पैसे नहीं होते थे। दुसरी गाड़ियों से पेट्रोल चुराकर बुलेट व स्पोर्ट बाइक में डालते। पेट्रोल खत्म हो जाता तो बाइक को सुनसान जगह छिपाकर खड़ी कर देते।

20 दिन में चुराए नौ वाहन
पुलिस की माने तो यह गिरोह अभी नया है, जो सिर्फ ग्रर्लफ्रेंड्स के साथ मौजमस्ती के लिए बाइकें व स्कूटी चुराता था। इस गैंग ने 15 जनवरी से 6 फरवरी के बीच ही सभी नौ बाइक व स्कूटी को चोरी किया था।

– वसीम सैफी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।