राजनीति में कमीशन की शुरुआत बी एस येद्दियुरप्पा ने की : कुमारस्वामी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजनीति में कमीशन की शुरुआत बी एस येद्दियुरप्पा ने की : कुमारस्वामी

बी एस येद्दियुरप्पा ने कमीशन प्रतिशत की राजनीति की शुरुआत की और अब हम पर निराधार आरोप लगा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने गुरुवार को कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता बी एस येद्दियुरप्पा के आरोपों के जवाब में उन पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीति में कमीशन की शुरुआत येद्दियुरप्पा ने की। कुमारस्वामी ने कहा, ‘येद्दियुरप्पा जिस समय सत्ता में थे उस समय उन्होंने ही राजनीति में कमीशन प्रणाली की शुरुआत की थी। मुख्यमंत्री रहते हुए बी एस येद्दियुरप्पा ने कमीशन प्रतिशत की राजनीति की शुरुआत की और अब हम पर निराधार आरोप लगा रहे हैं। हम पारदर्शी व्यवस्था प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं।

एक ऐसा व्यक्ति जो उम, में मुझसे बड़ा है और एक अहम पद पर है, उसकी ओर से ऐसे आरोप लगाया जाना अनुचित है।’ कुमारस्वामी ने अपोलो अस्पताल में उपचार करा रहे मंत्री डी के शिवकुमार से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि बी एस येद्दियुरप्पा और उनकी पार्टी देश और राज्य की प्राकृतिक संपत्ति को लूटने में लगी हुई है।

बी एस येद्दियुरप्पा ने बुधवार को मुख्यमंत्री कुमारस्वामी की जनता दल (सेक्युलर)-कांग्रेस गठबंधन सरकार के कामकाज पर तीखा हमला करते हुए कहा था कि राज्य सरकार‘कमीशन एजेंट’के रूप में काम कर रही है और रिश्वत लेकर स्थानान्तरण किये जा रहे हैं। पिता और पुत्र (पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगोडा और मुख्यमंत्री कुमारस्वामी) मिलकर सरकार चला रहे हैं। कुमारस्वामी ने चेतावनी देते हुए कहा कि येद्दियुरप्पा को अपना सम्मान बनाये रखना चाहिए और उनके एवं पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके उनके पिता के खिलाफ निराधार आरोप नहीं लगाने चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘ उन्हें मेरे परिवार पर कोई भी आरोप लगाने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए। इससे पहले बी एस येद्दियुरप्पा ने कहा था कि अगर सत्ता में आये तो वह पिता-पुत्र दोनों को जेल भेजेंगे। सच्चाई यह है कि जेल वह गये थे हम नहीं।’ मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी पर गठबंधन सरकार के विधायकों को लुभाने और‘ऑपरेशन कमल’में शामिल होने के प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कल रात भी बी एस येद्दियुरप्पा ने गठबंधन की विधायक शिवाली से संपर्क करके कहा कि 18 विधायक पार्टी बदलने के लिए राजी हो गये हैं। उन्होंने कहा, ‘प्राप्त सूचनाओं के अनुसार बीजेपी 18 विधायकों को लेकर महाराष्ट्र जाएगी और उनको सैन्य सुरक्षा में प्रभार संभालने के लिए राज्य सचिवालय विधान सौध लाएगी।

मुझे उनकी गतिविधियों की पल-पल की जानकारी मिल रही है और मुझे अच्छी तरह पता है इस जानकारी को कब सार्वजनिक करना है। भाजपा अभी भी विधायक सुरेश गौड़ को लुभाने के लिए उनसे बातचीत कर रही है।’ कुमारस्वामी ने कहा, ‘यदि मैंने बी एस येद्दियुरप्पा का जनता को धोखा देने वाला मुखौटा हटाकर असल चेहरा उजागर कर दिया तो उन्हें मुंह छिपाने की जगह भी नहीं मिलेगी।’ गठबंधन सरकार की समन्वय समिति के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा, ‘ येद्दियुरप्पा जनता को भ्रमित करने के लिए निराधार आरोप लगा रहे हैं। येद्दियुरप्पा निराशा में ऐसे आरोप लगा रहे हैं। जनता आगामी लोकसभा चुनाव में इसका माकूल जवाब देगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।