श्रद्धा मर्डर केस के बाद राष्ट्रीय राजधानी से लगातार इसी तरह के मामले सामने आ रहे हैं। नया मामला दिल्ली के तिलक नगर इलाके का है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी लिव-इन पार्टनर की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसे पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि वह पहले भी हत्या और अपहरण के मामलों में शामिल रह चुका है।
मनप्रीत ने अपनी ही पार्टनर की बेरहमी से हत्या
आपको बता दें कि पुलिस ने महिला की पहचान रेखा रानी के रूप में की है।पुलिस के अनुसार महिला आरोपी युवक के साथ लिव-इन में पिछले कुछ महीनों से रह रही थी. वहीं महिला की 16 वर्षीय बेटी भी उसके साथ रह रही थी. दोनों ने मकान किराए पर ले रखा था। मृतक महिला की बेटी इस मामले में अहम कड़ी मानी जा रही है। पुलिस ने महिला की बेटी का बयान दर्ज कर लिया है।
जबड़े और गले पर धारदार हथियार से किया हमला
वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि महिला के जबड़े और गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। इस मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम गठित कर दी गई है और आसपास की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है। उन्होंने कहा कि मृतक महिला के लिव-इन पार्टनर की तलाश तेज कर दी गई है। क्योंकि वारदात के बाद से ही वो फरार है इसलिए शक उसी पर है।