वृंदा करात ने AAP पर लगाए गंभीर आरोप- दिल्ली सरकार ने कोरोना काल में बरती लापरवाही, उठाएं उचित कदम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वृंदा करात ने AAP पर लगाए गंभीर आरोप- दिल्ली सरकार ने कोरोना काल में बरती लापरवाही, उठाएं उचित कदम

वृंदा करात ने कोविड-19 के गलत आरटी-पीसीआर परीक्षण के मामले में दिल्ली सरकार को एक पत्र लिखकर मामले

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्‍सवादी) पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात ने कोविड-19 के गलत आरटी-पीसीआर परीक्षण के मामले में दिल्ली सरकार को एक पत्र लिखकर मामले में उचित कदम उठाने की मांग की है। वृंदा करात ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को पत्र लिखकर कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का दिल्ली में सही तरीके से पालन नहीं किया जा रहा है। 
आरटी-पीसीआर परीक्षण को ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा है। उन्होंने आशंका जताई कि शायद ये केंद्र सरकार के निर्देश और कोविड नियमों के अनुरूप नहीं है, न ही इसमें कर्मचारियों की, जो परीक्षण के काम में जुटे हैं उनकी गलती है बल्कि जहां से उन्हें निर्देश दिये जा रहे हैं, वहां से चूक हो रही है। उन्होंने कहा ”दिल्ली सरकार में आरटी-पीसीआर परीक्षण करने के लिए जिम्मेदार लोगों को दिए गए गलत प्रशिक्षण की समस्या की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहती हूं।”
करात ने कहा कि एक कोविड पीड़ित व्यक्ति के साथ संभावित संपर्क के बाद, हम में से कई लोग सीपीआईएम के पार्टी मुख्यालय में इससे ग्रसित हो गए हैं। दिल्ली के गोल मार्केट स्थित निकटतम सरकारी केंद्र में जो आरटी-पीसीआर परीक्षण किया जा रहा है वहां परीक्षण गले से नहीं, बल्कि जीभ से स्वैब इरोम लेते हुए किया गया था। हालांकि परीक्षण को ऑरोफरीन्जियल और नासोफेरींजिया (ओपी/एनपी) परीक्षण के रूप में जाना जाता है, जिसके लिए एक गहरे गले के स्वाब संग्रह की आवश्यकता होती है।
वृंदा करात ने कहा, ” जब मैंने परीक्षण के लिए पूछा, तो मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं चला। अच्छी बात ये है कि मुझे आशंका है कि मैं इसे ठीक करा सकती हूं। यदि परीक्षण सख्त प्रोटोकॉल का पालन करता है तो क्या यह केंद्र सरकार के निर्देश पर ऐसा हो रहा है। करात ने कहा, मुझे आशा है कि आप तत्काल प्रशिक्षण की गलतियों पर कार्रवाई करेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।