दिल्ली में अपना घर लेने का सपना होगा पूरा, DDA ने लॉन्च की 3 स्कीम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में अपना घर लेने का सपना होगा पूरा, DDA ने लॉन्च की 3 स्कीम

15 जनवरी से शुरू होगी DDA की आवास योजनाओं की बुकिंग

दिल्ली में अपना घर खरीदने का सपना देखने वालों के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने तीन विशेष आवासीय योजनाएं लॉन्च कर दी है। ये योजना श्रमिक आवास योजना और सबका घर आवास योजना ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर लागू की गई हैं। इस योजना के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और बुकिंग 15 जनवरी 2025 से शुरू होगी।

ddaflatssymbolicimage15640650671735571293762

DDA की नई योजनाओं में हजारों फ्लैट

DDA ने 2025 में तीन नई योजनाएं पेश की हैं। इन योजनाओं के तहत कुल 8,389 फ्लैट उपलब्ध कराए गए हैं। ये फ्लैट नरेला, सिरसपुर, लोकनायक पुरम, वसंत कुंज, जहांगीरपुरी, ईस्ट ऑफ लोनी, जाफराबाद और रोहिणी में स्थित हैं। इनकी बुकिंग 15 जनवरी से 31 मार्च तक खुली रहेगी।

क्या है श्रमिक आवास योजना ?

यह योजना दिल्ली भवन और श्रमिक कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों के लिए है। जिन्हें नरेला में कम कीमत के फ्लैट पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध कराए जाएंगे। फ्लैट की कीमत 8.08 लाख रुपये से 8.86 लाख रुपये के बीच रखी गई है औऱ रजिस्ट्रेशन शुल्क 2,500 रुपये और बुकिंग अमाउंट 50,000 रुपये है।

क्या है सबका घर आवास योजना
इस योजना के तहत सिरसपुर, नरेला और लोकनायक पुरम में EWS, LIG, MIG और HIG फ्लैटों पर 25% तक की छूट मिलेगी। वंचित वर्गों जैसे ऑटोरिक्शा और कैब ड्राइवर, महिलाएं, पूर्व सैनिक, विकलांग, एससी और एसटी वर्ग के लिए ये छूट दी जा रही है। कुल 6,810 EWS और LIG फ्लैट और 769 HIG व MIG फ्लैट इस योजना में शामिल हैं। बुकिंग अमाउंट EWS के लिए 50,000 रुपये, LIG के लिए 1 लाख रुपये, MIG के लिए 4 लाख रुपये और HIG के लिए 10 लाख रुपये रखा गया है।

योजनाओं का लाभ कैसे उठाएं?
इन योजनाओं में शामिल होने के लिए बुकिंग प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू होगी और यह 31 मार्च 2025 तक जारी रहेगी। आवेदनकर्ता ऑनलाइन पंजीकरण और भुगतान कर इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहें कि बुकिंग के दौरान किए गए भुगतान, जैसे रजिस्ट्रेशन शुल्क और बुकिंग अमाउंट, फ्लैट अलॉट न होने की स्थिति में वापस नहीं किए जाएंगे। इसलिए आवेदन करने से पहले सभी नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।