मॉस्को से दिल्ली आ रही उड़ान में बम की धमकी मिलने की सुचना के बाद से लोगों के मन में डर का माहौल बन गया। फ्लाइट सुबह 3.20 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी। सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को नीचे लाया गया। इसके बाद फ्लाइट की जांच की गई। उड़ान में 386 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य थे।
चेतावनी देने वाला एक ईमेल
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को शुक्रवार सुबह को रूस की राजधानी मॉस्को से दिल्ली आ रही एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में बम होने की धमकी मिली। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारिओ से मिली जानकारी के मुताबिक, सीआईएसएफ को संबंधित उड़ान में बम होने की चेतावनी देने वाला एक ईमेल प्राप्त हुआ था।
कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया की, विमान तड़के तीन से चार बजे के बीच दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा, जिसके तुरंत बाद उसमें सवाल 386 यात्रियों और चालक दल के 14 सदस्यों को बाहर निकाला गया। अधिकारी के अनुसार, विमान की गहन जांच की गई है और अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि विमान को आइसोलेशन में खड़ा किया गया है।
45 मिनट तक भारत के ऊपर से उड़ान भरता रहा
आपको बता दें, इससे पहले ईरान से चीन जा रहे विमान में बम होने की सूचनाआई थी। जिसके बाद यात्री विमान के पायलटों ने दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल (Air Traffic Control) से संपर्क कर विमान को उतारने की अनुमति मांगी थी। हालांकि, भारतीय पक्ष ने विमान को जयपुर और चंडीगढ़ में उतारने का सुझाव दिया गया था। लेकिन पायलटों ने विमान को उतारने से इनकार कर दिया। जिसके बाद विमान करीब 45 मिनट तक भारत के ऊपर से उड़ान भरता रहा।