साउथ दिल्ली के एक स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साउथ दिल्ली के एक स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

राजधानी में साउथ दिल्ली के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है जिसके बाद इस

राजधानी में साउथ दिल्ली के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है जिसके बाद इस स्कूल को खाली करा लिया गया है और बम निरोधक दस्ता अपने काम में जुट गया है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के सादिक नगर के इंडियन स्कूल को ये धमकी मिली है। बुधवार दोपहर सुबह को एक ईमेल आया था, जिसमें बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। 
सुबह 11 बजे बताई गई घटना की जानकारी 
Delhi: पहले हैंड ग्रेनेड का जखीरा मिला, अब स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी;  जांच में जुटी पुलिस टीम | bomb threat to indian school in delhi building  evacuated immediately |
मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि ये ईमेल सुबह लगभग 11 बजे के आस-पास मिला। मेल में धमकी मिलते ही तुरंत स्कूल प्रशासन ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। साथ ही बच्चों के परिजनों को भी फोन लगा कर बताया कि वो अपने बच्चों को ले जाएं।
सुरक्षा कारणों से स्कूल को बंद करना पड़ा
schools up to 8th closed today due to heavy rain in bareilly DM issued  order - बारिश के चलते UP के इस जिले में भी स्‍कूल बंद, भीगते हुए पहुंचे  बच्‍चे; फिर
बच्चों के घर वालों को स्कूल ने मैसेज देते हुए कहा कि कुछ सुरक्षा कारणों के चलते उन्हें स्कूल समय से पहले बंद करना पड़ रहा है। ऐसे में वो अपने-अपने बच्चों को ले जाएं। मैसेज में ये भी लिखा था कि स्कूल कल यानी गुरुवार से सुचारू रूप से चलेगा।  
डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची
इस पूरी घटना पर डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने कहा कि दिल्ली पुलिस की टीम, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच गई है। इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की धमकी मिलना नई बात नहीं है। बता दें कि पहले भी पिछले साल नवंबर महीने में एक स्कूल को इस तरह की धमकी दी गई थी।
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।