राज्यसभा में पहली बार बोले शाह : चाय वाले का बेटा आज PM, पकौड़े बेचना शर्म की बात नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राज्यसभा में पहली बार बोले शाह : चाय वाले का बेटा आज PM, पकौड़े बेचना शर्म की बात नहीं

NULL

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राज्यसभा में पहली बार भाषण दे रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस देश की जनता ने कभी कांग्रेस को बहुमत दिया लेकिन पिछली सरकारों में भ्रष्टाचार का बोलबाला था। और मोदी सरकार को कांग्रेस का गड्ढ़ा भरने में वक्त लगा, उन्होंने कहा कि हमें ये गड्ढ़ा विरासत में मिला। अमित शाह ने कहा कि गड्ढा भरने के बाद हमारी उपलब्धियों को आप अलग नजरिये से देखें। अमित शाह ने कहा, “देश में 55 साल तक एक ही पार्टी का राज रहा। बल्कि मैं कहूंगा कि एक ही परिवार का राज रहा। बावजूद इसके आज इतने दिनों तक राज करने वाले लोग समस्याएं गिना रहे हैं, हम इन चुनौतियों को स्वीकार करते हैं, लेकिन इसे ठीक करने में वक्त लगेगा।”

जो 60 सालों में नहीं हुआ वो अब हो रहा है। उन्होंने सदन के सभापति को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 30 सालों में जनता ने किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं दिया था। 2014 में जनता का आदेश ऐतिहासिक था। कांग्रेस के शासनकाल में गढ्ढा भरने वाला काम किया गया। उन्होंने पकौड़े को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोलने पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पकौड़े बनाना कोई शर्म की बात नहीं है। अमित शाह ने कहा कि बेरोजगारी से तो अच्छा है कि कोई युवा पकौड़े बना कर अपनी आजीविका चलाए। पकौड़े बनाना शर्म कि बात नहीं है लेकिन उसकी तुलना भिक्षु से करना ये शर्म कि बात है। उन्होंने कहा कि जब मोदी जी को सदन का नेता चुना गया तब उन्होंने एक ऐतिहासिक भाषण दिया था, उन्होने कहा था कि ये सरकार गांधी और दीनदयाल के सिद्धांत पर चलने वाली सरकार होगी।

मुझे गर्व है ये कहते हुए कि साढ़े तीन साल से ये सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर चल रही है। शाह ने कहा कि जन धन योजना के माध्यम से 31 करोड़ बैंक खाते इस देश में खोले गए हैं, आज हर परिवार के पास बैंक खाता है। पीएम मोदी की अगुवाई में देश का एक एक सपना पूरा हो रहा है। पीछे की पंक्ति में खड़े हर आदमी को आगे लाना है। शाह ने कहा कि आज चाय वाले का बेटा देश का प्रधानमंत्री बन कर बैठा है। मैं मानता हूँ कि परिश्रम से अपना जीवन यापन करने वाला हर व्यक्ति उतना ही बड़ा है जितने हम सदन में बैठे लोग हैं। जब हमको शासन मिला तो 18 हजार गांव ऐसे थे जहां बिजली नहीं थी, हमने 16 हजार गाँवों में बिजली पहुंचाने का काम पूर्ण कर दिया है।

हर गरीब के घर में बिजली पहुंचाने, स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने, शौचालय पहुंचाने, रोजगार पहुंचाने के लिए हमारे महानुभावों ने आजादी की लड़ाई लड़ी थी। मुझे गर्व है कि बीजेपी की सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है। वाम दलों के समर्थन वाली कांग्रेस सरकार ने भी इतना न्यूनतम वेतन नहीं बढ़ाया था जितना इस सरकार ने बढ़ाया है। अमित शाह ने कहा सरकार ने करोड़ों माओं को धुएं के जहर से मुक्ति दिलाई अब सरकार का लक्ष्य आठ करोड़ गरीब महिलाओं को यह सुविधा देना है। उन्होंने स्वच्छता योजना का जिक्र किया। अमित शाह ने कहा कि शौचालय नहीं होता है तो बेटियों का आत्मविश्वास मरता है। इसलिए सरकार देश में तेजी से शौचालय बनवा रही है।

बीजेपी के राज्यसभा सदस्य ने जनधन योजना का जिक्र किया और कहा आज देश में लगभग 31 करोड़ जनधन खाते हैं, और इन खातों में लगभग 73 हजार करोड़ रुपये जमा हैं।  अमित शाह ने दावा किया है बीजेपी की सरकार ने हाशिये पर खड़े लोगों को मुख्य आर्थिक धारा में लाकर खड़ा किया। अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ने कभी जीएसटी का विरोध नहीं किया था बल्कि इसके तरीकों का विरोध किया था। उन्होंने कहा, “सेस घटने से राज्यों को नुकसान हुआ वो यूपीए सरकार को चुकाना था लेकिन नहीं चुकाया, एनडीए ने 37 हजार करोड़ रुपये चुकाये। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स कहने पर भी अमित शाह बरसे। उन्होंने कहा, “सभी की सहमति से फैसला हुआ, और नाम क्या दिया गब्बर सिंह टैक्स, कौन है गब्बर सिंह? शोले फिल्म में डकैत का नाम था। कानून के जरिये टैक्स वसूलना डकैती है क्या?”

 

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।