नोएडा में देह व्यापार का भंडाफोड़, विदेशियों सहित 35 लोग हिरासत में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नोएडा में देह व्यापार का भंडाफोड़, विदेशियों सहित 35 लोग हिरासत में

यहां स्पा की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने रविवार की रात भंडाफोड़ किया और

नोएडा : यहां स्पा की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने रविवार की रात भंडाफोड़ किया और विदेशियों सहित 35 लोगों को हिरासत में ले लिया। 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण के मीडिया प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में 100 से ज्यादा स्पा चल रहे हैं। शिकायत आ रही थी कि इनमें मसाज की आड़ में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है। 
उन्होंने बताया कि इस अवैध कारोबार में पुलिस की मिलीभगत की भी सूचना थी। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर-20 पुलिस को बताये बिना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गौतमबुद्ध नगर जिले के अन्य थानों के थानाध्यक्षों और पुलिस क्षेत्राधिकारियों की 15 टीम बनाईं तथा कई जगहों पर एक साथ छापे की कार्रवाई की गई। 
दीक्षित ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मसाज सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। 
पुलिस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि विभिन्न जगहों पर छापेमारी में विदेशियों सहित 35 लोग हिरासत में लिए गए हैं जिनमें 10 पुरुष और 25 लड़कियां शामिल हैं। 
विज्ञप्ति के अनुसार अनियमितता तथा संदेहास्पद आपत्तिजनक वस्तुएं मिलने के कारण 14 स्पा सेंटरों को सील कर दिया गया है। छापेमारी के दौरान एक लाख रुपये नकद, बियर की बोतलें तथा कंडोम बरामद हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।