मर्दानगी पर तंज, फिर थप्पड़ चाकू मारकर हत्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मर्दानगी पर तंज, फिर थप्पड़ चाकू मारकर हत्या

कल्याणपुरी इलाके में दो पक्षों के बीच खूनी झड़प होने के बाद हालात उस समय और बद से

पूर्वी दिल्ली : कल्याणपुरी इलाके में दो पक्षों के बीच खूनी झड़प होने के बाद हालात उस समय और बद से बदतर हो गए, जब झड़प में घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। दरअसल सुरेश और अंकित नामक दो दोस्त इलाके में अलाव से हाथ ताप रहे थे कि तभी सचिन अपने साथी बम्बन, विशाल और अनु के साथ वहां पहुंच गया।

उन्होंने हाथ ताप रहे दोनों दोस्तों की मर्दानगी पर तंज कसा। दोनों ने उनका विरोध किया तो एक आरोपी ने एक युवक को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। साथ ही इलाके का दादा होने की बात कहकर धमकाया कि उसके आगे कोई ज्यादा बोलता है तो वो उसे चाकू मार देता है। इसके बाद दोनों गुटों में खूनी झड़प हो गई। सुरेश और अंकित पर चाकू से वार किए गए। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरे पक्ष के लोगों को भी चोटें आईं।

इस पूरे मामले पर डीसीपी ईस्ट पंकज कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस ने सुरेश के बयान पर हत्या के प्रयास, जबकि शुभम उर्फ के बयान पर गैर इरादतन हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था। इधर, इलाज के दौरान अंकित की मौत हो गई। जिसके बाद हत्या के प्रयास की एफआईआर में हत्या की धारा जोड़ दी गईं।

साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान शुभम उर्फ बम्बन (20) के तौर पर हुई है। वहीं अंकित की मौत से इलाके में तनाव का माहौल बन गया। दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर हमला करने को उतारू हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए शनिवार को भी इलाके में पुलिस बल को तैनात रखा गया। जानकारी के मुताबिक, अंकित कुमार (28) माता-पिता व अन्य परिजनों के साथ त्रिलोकपुरी के 14 ब्लॉक में रहता था।

वह निजी कंपनी में नौकरी करता था। उसका दोस्त सुरेश भी उसके घर के पास ही रहता है। वह बीएसईएस में नौकरी करता है। गुरुवार देर रात दोनों त्रिलोकपुरी ब्लॉक-14 की पार्किंग के सामने आग जलाकर बैठे थे। उसी दौरान आरोपियों ने जाकर उन पर फब्तियां कसी कि ‘देखो कैसे लड़कियों की तरह आग जलाकर बैठे हैं, ये मर्द नहीं हैं, छक्के हैं’। आरोप है कि इस बात का विरोध करने पर ही सचिन ने उन्हें दादा होने की बात कहकर धमकाया और फिर थप्पड़ मारे।

इसके बाद आरोपियों ने अंकित के सिर व अन्य हिस्सों पर चाकू से वार किए। सुरेश के भी सीने व हाथ पर वार किया गया। इसके बाद दोनों पर ईंटे भी बरसाई गईं। उधर दूसरे पक्ष ने अपने बयान में पुलिस को बताया है कि वो आपस में मजाक कर रहे थे। सुरेश और अंकित उनसे बेवजह उलझे और उन पर रोड व ईंट से हमला किया। इस झड़प मे दोनों ओर से लोग घायल हुए थे। अंकित ने इलाज के दौरान शनिवार तड़के पांच बजे दम तोड़ दिया। इसके बाद इलाके में तनाव का माहौल है लोग एक दूसरे पर हमला करने को तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।