लापरवाही में गई जान, डीजल टैंक वेल्डिंग के दौरान ब्लास्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लापरवाही में गई जान, डीजल टैंक वेल्डिंग के दौरान ब्लास्ट

कहावत है आग, हवा और पानी से कभी खेला नहीं करते, जरा सी लापरवाही आपकी जान ले सकती

दक्षिणी दिल्ली : कहावत है आग, हवा और पानी से कभी खेला नहीं करते, जरा सी लापरवाही आपकी जान ले सकती है। लेकिन फिर भी लापरवाही के कारण अक्सर लोग हादसों का शिकार होे जाते हैं। ताजा मामला दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के गोविन्दपुरी इलाके की है, जहां ट्रक के डीजल टैंक में वेल्डिंग करने के दौरान अचानक से टैंक ब्लास्ट हो गया और चार लोग चपेट में आ गए। जिनमें से एक बुरी तरह से झुलस जाने के कारण मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि हादसे में घायल हुए तीन अन्य को इलाज के  लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक की हालत गंभीर है। 
घटना की पुष्टि करते हुए दमकल के अधिकारी ने मृतक की पहचान 22 साल के सुमित के तौर पर की है, जो दक्षिणपुरी इलाके का रहने वाला था। उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वह उक्त दुकान में वेल्डिंग का काम करता था। जबकि बुरी तरह से झुलसे तीन अन्य घायल हैं मोहम्मद नुरैन खान उर्फ मामा, निजामुद्दीन और शकील अहमद उर्फ बाबा। तीनों आसपास के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। सभी को इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें शकील की हालत गंभीर है। 
इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 304ए/285 के तहत केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना गुरुवार दोपहर करीब 12.15 बजे की है। गोविन्दपुरी इलाके के ट्रांजिट कैम्प में स्थित एक डेंटिंग-पेंटिंग की दुकान पर सुमित वेल्डिंग का काम करता था। गुरुवार दोपहर को भी सुमित एक ट्रक के डीजल टैंक की मरम्मती के दौरान उसमें गैस वेल्डिंग कर रहा था। हालांकि तब उक्त टैंक किसी भी ट्रक में लगा हुआ नहीं था और उसे ट्रक से बाहर निकालकर उसकी मरम्मती की जा रही थी। तभी अचानक टैंक में ब्लास्ट हो गया और उसकी चपेट में सुमित और तीन अन्य लोग आ गए। आग में सुमित पूरी तरह से झुलस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके पास मौजूद तीन अन्य लोग भी झुलस गए।  
हादसे की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस व दमकल की टीम 3 गाड़ियों के साथ पहुंच गई। तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। शुरुआती जांच में पता चला कि ट्रक के डीजल का टैंक की मरम्मती के दौरान वेल्डिंग के समय टैंक में गैस भर जाने की वजह से जोरदार ब्लास्ट हो गया और धमाके के साथ आग की लपट उठी, जिसकी चपेट में आने से सुमित व तीन अन्य झुलस गए। 
बम धमाके की तरह थी आवाज, डर गए लोग…
पड़ोस में रहने वाले मुकेश ने बताया कि अचानक से तेज धमाके की आवाज सुनकर सभी लोग डर गए। ऐसा लगा जैसे कहीं बम फटा हो। कुछ देर के लिए कुछ समझ नहीं आया। हालांकि फिर मुकेश भागता हुआ जब मौके पर पहुंचा तो वहां पर भयावह मंजर देखने को मिला। आग लगी हुई थी और पास में ही एक युवक का शव जल रहा है। मुकेश ने अन्य लोगों के साथ मिलकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।