दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव में उसका नारा ‘अबकी बार, तीन पार’ होगा।
गौरतलब है कि भाजपा को 2015 के विधानसभा चुनाव में केवल तीन सीटों पर ही जीत मिली थी।
केजरीवाल ने यहां ‘हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट’ में कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का नारा ‘अबकी बार, 67 पार’ होगा।’
मुख्यमंत्री से जब पूछा गया कि क्या वह भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को इस चुनाव में प्रतिद्वंद्वी मानते हैं तो उन्होंने तिवारी की गायकी के लिये प्रशंसा की।
केजरीवाल ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘क्या आपने उनका ‘रिंकिया के पापा’ वाला गाना सुना है।’