भाजपा ने कर्नाटक के मंत्री डी के शिवकुमार के कथित सहयोगियों द्वारा हवाला लेनदेन के संबंध में आयकर विभाग के सामने दिए गए तथाकथित ‘इकबालिया बयानों’ पर गुरूवार को फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी पार्टी से प्रतिक्रिया देने की मांग की।
इससे पहले बुधवार को भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि ‘हवाला नेटवर्क’ के जरिए पैसा कांग्रेस के मुख्यालय तक आया। गुरूवार को भाजपा नेता एवं कृषि राज्य मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि कल भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने तथ्यों के आधार पर प्रश्न रखा था और इसमें सक्षम स्तर के ऐसे अधिकारियों के बयान का जिक्र किया था जिन्होंने शपथ लेकर यह बयान दिया था।
उन्होंने आरोप लगाया कि यह हवाला का नेटवर्क बेंगलुरु से दिल्ली चलता था और चांदनी चौक होते हुए जाता था। यह डी के शिवकुमार के इशारे पर चलता था जिसमें बिना हिसाब किताब वाली रकम होती थी। शेखावत ने आरोप लगाया कि वास्तव में कांग्रेस इन्हीं भ्रष्ट स्तम्भों के चारों ओर घूमती है। यह पैसा कांग्रेस के दफ्तर में पहुंचाया जाता था।
हवाला के माध्यम से आता है कांग्रेस कार्यालय में पैसा – BJP
उन्होंने कहा, ”कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कांग्रेस प्रवक्ताओं को खुलकर इस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए।” भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि कल कांग्रेस एवं विपक्ष के कुछ नेताओं ने कहा कि इस विषय को ‘आउट आफ प्रपोरशन’ (तिल का ताड़) बनाया गया। ”हम पूछना चाहते हैं कि इसमें ‘प्रपोरशन’ क्या है, वही बता दें।”
उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस के दफ्तार में बिना लेखाजोखा वाला धन कैसे जमा किया गया, यह पैसा कहां से आया और किससे पूछकर जमा किया गया। कांग्रेस इसका जवाब दे।
कांग्रेस और राहुल गांधी के पोस्टर में भगवान शिव का चित्र होने के बारे में एक सवाल के जवाब में शेखावत ने कहा कि इस बात का धन्यवाद देना ही चाहिए कि कांग्रेस और उसके नेता अब महादेव तक आ गये । कांग्रेस का जनाधार लगातार सिमट रहा है, ऐसे में अब आने वाले दिनों में वे महामृत्युंजय जाप करेंगे ।