पटना : भारतीय जनता पार्टी के बिहार संगठन प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद भूपेन्द्र यादव ने कहा है कि 2014 में 5 राज्यों से हमारी सरकार थी आज 19 राज्यों में सरकार है लेकिन हमारा मकसद जड़- जमीन से जुड़कर हर बूथ ही नहीं हर घर तक पहुंचना है, विपक्ष झूठतंत्र और भाड़े की भीड़तंत्र की बुनियाद पर राजनीति करती है और भाजपा संगठन एवं विचारधारा की बुनियाद पर राजनीति करती है, विपक्षी गठबंधन में शामिल हर पार्टी किसी न किसी एक जाति की राजनीति करती है लेकिन भाजपा किसी एक जाति की नहीं बल्कि समाज के समूचे जमात और राष्ट्र सेवा एवं जनभावना की राजनीति करती हैण् भाजपा को जन- जन के पहुंचकर विपक्ष के हर झूठ- प्रपंच एवं प्रोपोगंडा का पर्दाफाश करना है,भीड़ जुटाकर न तो संगठन बनता है और न ही पार्टी खड़ी होती है, भाजपा 2019 का चुनाव 300 से ज्यादा सीटें जीतकर एकबार फिर से नरेंद्र मोदी जी को भारत का प्रधानमंत्री बनाएगी, यही हमारा संकल्प है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियोंए मोर्चा अध्यक्षों, जिलाध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी एवं विस्तारकों और प्रदेश प्रवक्ता की बैठक प्रदेश मुख्यालय में हुई जिसमें शक्ति केन्द्रों में स्थित बूथों एवं उनकी कमिटियों की समीक्षा की गयी एवं उन्हें अधिक मजबूत बनाने पर जोर दिया गया, भूपेन्द्र यादव ने इस बैठक में सभी उपस्थित लोगों से सवाल- जवाब किये और आमंत्रितों के कई सामाजिक- राजनीतिक सवालों पर समाधान भी पेश किया।
इस अवसर पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने संगठन के मसले पर विस्तार से चर्चा की और इसी दौरान अपने संबोधन में कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार जन- जन के बीच अपने काम की बदौलत लोकप्रियता हासिल कर चुकी है। नरेन्द्र मोदी सरकार के चार साल के दौरान और सामाजिक क्षेत्र में कई बुनियादी कार्यों से जनजीवन में बड़ा फर्क पैदा हुआ है। बेहतर शिक्षा, सभी को स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन, सभी को आवास और किसानों की आय दुगनी करने के लक्ष्य से तेजी से काम हुआ है। खुले में शौच से मुक्ति मिशन भी काम और जागरुकता दोनों स्तर पर काफी सफल रहा है। चार साल में सरकार 22 करोड़ परिवारों का जीवन स्तर बेहतर बनाने में सफल रही है। हमें नरेंद्र मोदी जी को 2019 में एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने के मिशन के साथ अपने-अपने क्षेत्र में जाकर तन. मन से काम करना है।
इस बैठक के दौरान संदेश दिया गया कि शक्ति केंद्र तक के सभी संगठन जन-जन के बीच अपनी उपस्थिति और भागीदारी सुनिश्चित कराएंगे। केंद्र सरकार की आम जनता के हित एवं गरीब कल्याण योजनाओं के बारे में लोगों को बताया जायेगा साथ ही लाभुकों के बीच योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा भी की जायेगी। भाजपा की कोशिश है की जनहित की हर योजना का लाभ उसके टारगेट ग्रुप तक पहुंचें और कोई जरूरतमंद उसके लाभ से वंचित न रह सके।
इस अवसर पर बैठक में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव, स्वास्थ्यमंत्री मंगल पाण्डेय, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, प्रदेश संगठन महामंत्री नागेन्द्र जी, प्रदेश सह संगठन महामंत्री शिवनारायण जी, महामंत्रीगण राजेन्द्र सिंह, सुशील चौधरी, राधामोहन शर्मा एवं प्रमोद चंद्रवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष सह मुख्यालय प्रभारी देवेश कुमार मंचस्थ थे।
इस महत्त्वपूर्ण संगठन की बैठक के बाद दरभंगा के रहने वाले डॉ. एस.पी.सिंह के नेतृत्व में सैकंडों बुद्धिजीवियों लोगो ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, श्री सिंह डीएमसीएच के पूर्व प्राचार्य के अलावे एलएनमिश्रा विश्वद्यालय एवं आर्यभट्ट नॉलेज विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुके हैं, इस अवसर पर 50 युवाओं की टोली एवं अति- पिछड़ा समाज के सैकड़ों लोगों ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।