नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार मोहल्ला सभा की स्थापना कर विकास फंड की हेराफेरी में असफल होने के बाद आप सरकार दिल्ली भर में नकली आरडब्ल्यूए बनवा कर विकास फंड की हेर-फेर की तैयारी कर रही है। पार्टी जल्द ही इस मामले की शिकायत एलजी से करेगी। तिवारी ने कहा कि दिल्ली में हर जिला विकास उपायुक्त के पास आरडब्ल्यूए की संस्तुति पर विकास के लिये देने को 50 करोड़ रुपये का फंड होता है। शुरू से ही आप की नजरें इस फंड पर लगी है पर वर्तमान आरडब्ल्यूए को इस काम में वो अपना भागीदार नही बना पायी तो मोहल्ला सभाएं बनाने का खेल खेला जिसे प्रशासनिक मान्यता नहीं मिल पाई।
आप विधायक अपने क्षेत्रों में वर्तमान आरडब्ल्यूए के समक्ष अपने कार्यकर्ताओं वाला समानान्तर आरडब्ल्यूए बनाने का षडयन्त्र कर रहे हैं ताकि इन नकली आरडब्ल्यूए एवं क्षेत्रीय विधायकों की मिली भगत से जिला विकास उपायुक्तों को फंड जारी करने को बाध्य किया जा सके। यह लगभग 500 करोड़ रुपये प्रति वर्ष के विकास फंड की हेर-फेर का षडयन्त्र है।
दिल्ली के आरडब्ल्यूए के महासंघ यूआरडीए ने इस संदर्भ में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी को आज अवगत कराया है जिसके बाद पार्टी के आरडब्ल्यूए प्रकोष्ठ को वर्तमान आरडब्ल्यूए से संपर्क कर विस्तृत शिकायत पत्र बनाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस संदर्भ में जल्द ही उपराजयपाल अनिल बैजल से मुलाकात कर अनुरोध करेगी वह जिला विकास उपायुक्तों को निर्देश दें की कम से कम 3 वर्ष पूर्व पंजीकृत आरडब्ल्यूए की संस्तुति पर ही फंड जारी करें और इस संदर्भ में विधायकों के दबाव के बाहर रहें।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करें।