राम मंदिर को ‘जुमला’ बोलने पर लोकसभा चुनाव में BJP 280 से 2 सीटों पर आ जाएगी : ठाकरे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राम मंदिर को ‘जुमला’ बोलने पर लोकसभा चुनाव में BJP 280 से 2 सीटों पर आ जाएगी : ठाकरे

सत्तारूढ़ पार्टी के पास लोकसभा में अभी 272 सीटें की प्रभावी संख्या है। राम मंदिर को लेकर अन्य

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा को राम मंदिर निर्माण को एक ‘जुमला’ बताने के लिए ललकारते हुए गुरुवार को कहा कि ऐसा कहने पर वह (भाजपा) लोकसभा में 280 रिपीट 280 सीटों से दो सीटों पर आ जाएगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में जो ईंटे इकट्ठी की गईं थी, वह हकीकत में राम मंदिर के लिए नहीं बल्कि सत्ता हासिल करने की बनायी गयी सीढ़ी के लिए थीं।

रायगढ़ जिले के महाड में शिवसेना कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बयान दिया। शिवसेना और भाजपा महाराष्ट्र और केंद्र सरकार में सहयोगी हैं, लेकिन कई मुद्दों पर दोनों में तनातनी चलती रहती है। शिवसेना अध्यक्ष ने कहा, ”राम मंदिर के लिए जो ईंटे जमा की गईं वह वास्तविकता में भाजपा के सत्ता में आने की एक सीढ़ी थी। एक बार कह दें राम मंदिर (का निर्माण) एक जुमला था और आप 280 से दो सीटों (लोकसभा में) पर आ जाएंगे।”

सत्तारूढ़ पार्टी के पास लोकसभा में अभी 272 सीटें की प्रभावी संख्या है। राम मंदिर को लेकर अन्य कई पार्टियां भी भाजपा पर निशाना साध चुकी हैं। ठाकरे ने कहा कि 2019 के चुनाव निकट आ रहे हैं। मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि राजनीतिक दलों का क्या होगा, बल्कि इस बात की चिंता है कि जनता और देश का क्या होगा?

CM फडणवीस का दावा, BJP और शिवसेना एक साथ लड़ेंगी 2019 के चुनाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।