Aatishi के सीएम की कुर्सी खाली छोड़ने पर BJP ने कसा तंज, कहा 'सीएम नाटक और नौटंकी में नंबर वन'
Girl in a jacket

Aatishi के सीएम की कुर्सी खाली छोड़ने पर BJP ने कसा तंज, कहा ‘सीएम नाटक और नौटंकी में नंबर वन’

Aatishi

Aatishi: दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी  की नेता आतिशी ने सोमवार को अपना पदभार संभाला लिया। हालांकि सीएम की कुर्सी पर बैठते ही आतिशी चर्चा में आ गईं। दरअसल, जिस कुर्सी पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बैठते थे, उसे उन्होंने खाली रखा है। जिसके बाद अब इस पर सियासत शुरु हो गई है। भाजपा ने आतिशी के बगल में कुर्सी खाली रखने को लेकर कटाक्ष किया है।

Highlights

  • Aatish ने सीएम की कुर्सी खाली छोड़ा
  • सीएम की कुर्सी को लेकर BJP ने कसा तंज
  • सीएम नाटक और नौटंकी में नंबर वन- BJP

Aatish के सीएम की कुर्सी खाली छोड़ने पर BJP ने कसा तंज

भाजपा के वरिष्ठ नेता टॉम वडक्कन ने आम आदमी पार्टी और आतिशी(Aatishi) पर निशाना साधते हुए कहा कि, लोकसभा चुनाव में ‘आप’ का सफाया हो गया, लेकिन इससे कोई सबक नहीं मिला। अभी तो उन्होंने कुर्सी खाली रखी है, हो सकता बाद में उनकी चप्पल रखे। जैसे रामायण में हुआ था। आतिशी नाटक और नौटंकी में नंबर वन है।

क्यों Aatish ने सीएम की कुर्सी छोड़ी खाली?

दिल्ली के सीएम ऑफिस में आज नजारा बदला हुआ था। दो कुर्सियां लगी हुई थीं। राज्य की नई सीएम आतिशी ने आज अपना पदभार संभाला। जिस कुर्सी पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल बैठते थे उसे खाली रखा गया। आतिशी ने कहा कि केजरीवाल के लिए सीएम की कुर्सी खाली रहेगी। सीएम का कार्यभार संभालन के बाद आतिशी ने कहा कि मैंने दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है। आज मेरी पीड़ा वैसी ही है जैसी भरत की थी जब भगवान राम 14 साल के लिए वनवास गए थे और भरत को कार्यभार संभालना पड़ा था। जैसे भरत ने 14 साल तक भगवान राम की पादुकाएं संभाली और कार्यभार संभाला, वैसे ही अगले चार महीने मैं भी उसी तरह दिल्ली सरकार चलाऊंगी।

बगल में खाली कुर्सी रख आतिशी ने संभाला दिल्ली CM का पदभार, बोलीं- भरत जी की  तरह मैं भी... - Delhi CM Atishi Takes Charge as Chief Minister Arvind  Kejriwal AAP

आतिशी की अपनी कोई हैसियत नहीं है- टॉम वडक्कन

दिल्ली सरकार की आलोचना करते हुए टॉम वडक्कन ने कहा कि दिल्ली की नई मुख्यमंत्री ऐसी चालें चलती रहेंगी क्योंकि उनकी अपनी कोई हैसियत नहीं है और वह अरविंद केजरीवाल के समर्थन से मुख्यमंत्री बनी हैं। वह एक कठपुतली सीएम हैं, केजरीवाल की वह कठपुतली हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि रिमोट कंट्रोल केजरीवाल के हाथ में है। जब तक उन्हें अदालत की तरफ से दोषी नहीं ठहराया जाता, यह नाटक चलता रहेगा।

अमित मालवीय ने आतिशी की फोटो शेयर करते हुए कसा तंज

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आतिशी की फोटो शेयर करते हुए लिखा,” दिल्ली में ये ड्रामा बंद होना चाहिए। आज आतिशी मार्लेना ने अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी के बगल में एक खाली कुर्सी रखकर पदभार संभाला। यानी आतिशी दिल्ली सरकार की मनमोहन सिंह हैं और असली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने फाइल साइन करना तो दूर, दिल्ली सचिवालय जाने से भी रोक दिया है। ये बाबा साहेब के बनाए संविधान का मखौल है। मुख्यमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ मार्लेना ने ली है, खाली कुर्सी पर बैठे केजरीवाल के भूत ने नहीं।”

भरत की तरह दिल्ली का शासन संभालूंगी

इससे पहले आतिशी(Aatishi) ने एक्स पोस्ट पर सीएम पद संभालने के बाद लिखा, ”आज मैंने दिल्ली के मुख्यमंत्री की ज़िम्मेदारी संभाली है। आज मेरे मन में वो ही व्यथा है जो भरत के मन में थी जब उनके बड़े भाई भगवान श्री राम 14 साल के वनवास पर गए थे, और भरत जी को अयोध्या का शासन संभालना पड़ा था। CM Atishi ने यह भी दावा किया की चार महीने बाद इस कुर्सी पर दुबारा से अरविंद केजरीवाल बैठेंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।