बीजेपी का बड़ा आरोप कहा- मनीष सिसोदिया के खिलाफ हैं सीरियस चार्जेस और एविडेंस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बीजेपी का बड़ा आरोप कहा- मनीष सिसोदिया के खिलाफ हैं सीरियस चार्जेस और एविडेंस

दिल्ली सरकार पर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा आरोप लगाया है। भाजपा का कहना है की अबकी बार

दिल्ली सरकार पर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा आरोप लगाया है। भाजपा का कहना है की अबकी बार मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीरियस चार्जेस और एविडेंस हैं। दरअसल दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर कुछ दिन पहले भी सीबीआई का छापा पड़ा था, लेकिन छापेमारी के दौरान कुछ मिला नहीं था। जानकारी के मुताबिक़, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम मनीष सिसोदिया के दफ़्तर पहुंची थी जिसके बाद, आरोप प्रत्यारोप का दौर चलने लगा। आम आदमी पार्टी का कहना है कि केंद्रीय एजेंसी को पिछली छापेमारी के दौरान सिसोदिया के खिलाफ कुछ भी नहीं मिला था और इस बार भी परिणाम वही होगा। बीजेपी का कहना है सीबीआई जांच कर रही है। आगे भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि, आम आदमी पार्टी के पाप का घड़ा भर चुका है। इसलिए थोड़ी सी भी इन्वेस्टिगेशन पर यह लोग शोर मचाने लगते हैं।
बीजेपी सरकारी तंत्र का इस्तेमाल कर रही है 
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के लाखों बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया कराने की सजा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को देने के लिए सरकारी तंत्र का इस्तेमाल कर रही है। आम आदमी पार्टी की ओर से यह टिप्पणी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम के सिसोदिया के दफ्तर जाने के बाद आई। वहीं दूसरी ओर बीजेपी प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया की नई आबकारी नीति में दलाली और कमीशन खोरी जगजाहिर है। बहुत सारे लोगों ने टीवी पर और कैमरा के सामने बोला है कि हमें 12 परसेंट कमीशन मिलता था और 6 परसेंट कमीशन हम मनीष सिसोदिया को देते थे। और यह बात जनता ने भी भली-भांति समझी है। और इसी कारण पिछले दिनों जो एमसीडी चुनाव हुए उन एमसीडी चुनाव में जनता ने मनीष सिसोदिया को उन्हीं के अपने क्षेत्र में रिजेक्ट कर दिया।
मनीष सिसोदिया केजरीवाल के राजदार हैं
आगे खेमचंद शर्मा ने कहा कि मनीष सिसोदिया पर केजरीवाल अभी तक कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। क्योंकि मनीष सिसोदिया केजरीवाल के राजदार हैं। वह कमीशन और जो पैसा आया है वह अरविंद केजरीवाल तक भी गया है। अगर केजरीवाल मनीष सिसोदिया पर एक्शन लेते हैं तो कहीं ना कहीं केजरीवाल खुद भी फंस जाएंगे। रही बात सीबीआई की तो सीबीआई अपनी जांच कर रही है। और सीबीआई ने बहुत सारे लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।