दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार की शराब नीति के खिलाफ बीजेपी आज उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रही है। बड़ी संख्या में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता उपमुख्यमंत्री के आवास के बाहर पहुंचे और नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस ने कई बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिरासत में लिया।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मनीष सिसोदिया की बर्खास्तगी की मांग करते हुए कहा, ‘हम लोग यहां सड़क पर हैं। केजरीवाल की कौन सी मजबूरी है जो शराब माफिया को फायदा पहुंचाने के लिए बिना कैबिनेट अप्रूवल के पैसा दे देते हैं। ये लोहग शराब माफिया को हज़ारों करोड़ का फायदा पहुंचा रहे हैं। मनीष सिसोदिया को बर्खास्त करना चाहिए।’
भाजपा ने मांगा सिसोदिया का इस्तीफा, कहा- भ्रष्ट मंत्री को सत्ता में रहने का हक नहीं
दरअसल, दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार की आबकारी नीति 2021-22 में नियमों के उल्लंघन तथा प्रक्रियागत खामियों को लेकर इसकी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराए जाने की सिफारिश की है।
आपको बता दें कि नयी आबकारी नीति 2021-22 पिछले साल 17 नवंबर से लागू की गयी थी, जिसके तहत 32 मंडलों में विभाजित शहर में 849 ठेकों के लिए बोली लगाने वाली निजी संस्थाओं को रिटेल लाइसेंस दिए गए। कई शराब की दुकानें खुल नहीं पायी। ऐसे कई ठेके नगर निगम ने सील कर दिए। बीजेपी और कांग्रेस ने इस नीति का पुरजोर विरोध किया था और इसकी जांच के लिए उपराज्यपाल के साथ केंद्रीय एजेंसियों में शिकायत दर्ज करायी थी।