भाजपा की दिल्ली इकाई ने पिछले हफ्ते दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की पहली बैठक में कथित रूप से बाधा डालने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ बुधवार को प्रदर्शन किया और हंगामा में शामिल पार्षदों को निलंबित करने की मांग की।
प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अभियान का आयोजन नवनिर्वाचित एमसीडी में आप पार्षदों के ‘अमर्यादित व्यवहार’ के विरोध में किया गया, जिन्होंने एल्डरमैन को शपथ नहीं लेने दी।
उन्होंने कहा, ‘‘हम मांग करते हैं कि आप के उन नेताओं और पार्षदों की पहचान की जाए जिन्होंने संविधान की गरिमा को ठेस पहुंचाने की कोशिश की और उन्हें सदन से निलंबित किया जाए।’’
छह जनवरी को एमसीडी की बैठक महापौर और उप महापौर का चुनाव किए बिना स्थगित कर दी गई थी क्योंकि पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा द्वारा निर्वाचित प्रतिनिधियों के बजाए एल्डरमैन को शपथ दिलाने पर भाजपा और आप पार्षदों के बीच तकरार हो गई। सदन में हंगामे से पहले केवल चार एल्डरमैन ही शपथ ले सके।
एल्डरमैन का आशय उन लोगों के संदर्भ में है जो अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ हैं। आप ने आरोप लगाया कि भाजपा ने महापौर और उप महापौर के चुनाव में मतदान का अधिकार दिलाने के लिए एल्डरमैन को पहले शपथ दिलाई।