दिल्ली आबकारी घोटाले मामले में भाजपा ने ‘आप’ कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली आबकारी घोटाले मामले में भाजपा ने ‘आप’ कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मांगते

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मांगते हुए शनिवार को यहां आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी घोटाला मामले में दायर एक आरोपपत्र में केजरीवाल को नामजद किया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ईडी ने ‘आप’ सरकार के आबकारी घोटाले से जुड़े अपने आरोपपत्र में केजरीवाल को नामजद किया है, लिहाजा उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। बहरहाल, अभी ‘आप’ ने इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
केजरीवाल में थोड़ी भी नैतिकता बची है
सचदेवा ने प्रदर्शन के दौरान आरोप लगाया कि भाजपा केजरीवाल सरकार के ‘‘भ्रष्टाचार’’ का पर्दाफाश करती रहेगी, जो दिल्ली को ‘‘दीमक’’ की तरह खा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर केजरीवाल में थोड़ी भी नैतिकता बची है, तो उन्हें अब इस्तीफा दे देना चाहिए।’’ दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि भाजपा कहती रही है कि आबकारी घोटाला केजरीवाल के संरक्षण में हुआ और अब ईडी के आरोपपत्र से यह साबित भी हो गया है।
रिश्वत’’ के एक हिस्से का इस्तेमाल 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव
ईडी ने अदालत में दायर अपने पूरक आरोपपत्र में दावा किया है कि दिल्ली की रद्द की गई आबकारी नीति में कथित रूप से ली गई 100 करोड़ रुपये की ‘‘रिश्वत’’ के एक हिस्से का इस्तेमाल 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के अभियान में किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।