BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने यमुना साफ करने गए DJB के अधिकारी से की बदसलूकी, Viral हुआ Video - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने यमुना साफ करने गए DJB के अधिकारी से की बदसलूकी, Viral हुआ Video

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा का दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी के साथ बहस करते हुए एक वीडियो सामने

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा का दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी के साथ बहस करते हुए एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में बीजेपी सांसद अधिकारी को “बेशरम और घटिया आदमी” कहते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आते ही आम आदमी पार्टी (AAP) बीजेपी पर बुरी तरह हमलावर हो गई।  
दरअसल, दिल्ली में छठ पूजा से पहले यमुना नदी में तैरते झागों को लेकर प्रवेश वर्मा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर यमुना में सफाई के नाम पर जहर मिलाने का आरोप लगाया है। इसके बाद वह आज खुद यमुना घाट का दौरा करने पहुंच गए, जहां उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी के साथ बदसलूकी की। 


इतना ही नहीं सामने आये वीडियो में बीजेपी सांसद DJB के अधिकारी को ये कह रहे हैं कि “तू इस केमिकल में डुबकी लगाकर दिखा।” इसके अलावा एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें स्थानीय पूर्वांचली लोगों ने दिल्ली सरकार के अफसरों को धमकाने पर बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा और तजिंदर पाल सिंह बग्गा को टोकते हुए उनसे बहस करते दिखे और उन्हें जमकर खरी-खरी सुनाई।

बदसलूकी पर सफाई
अपनी इस बदसलूकी पर सफाई पेश करते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा, मैंने उनसे बार-बार कहा कि यमुना नदी में रसायन न डालें। अगर अधिकारी इस मामले में मेरी बात नहीं सुनते हैं तो मैं नाराज कैसे नहीं हो सकता? दिल्ली की जनता के हित के लिए अगर मुझे इस तरह से बात करनी है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है, यह सही है। 
डीजेबी के उपाध्यक्ष और ‘आप’ विधायक सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी सांसद के दोनों वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि स्थानीय पूर्वांचली लोगों ने बीजेपी नेता प्रवेश सिंह और तजिंदर पाल सिंह बग्गा को खरी खरी सुनाई और भगा दिया। पूर्वांचली भाइयों ने कहा – बीजेपी खुद कुछ करती नहीं है और दिल्ली सरकार के अफ़सरों को धमका रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार छठ पूजा की तैयारी कर रही है और बीजेपी के नेता काम रोक रहे हैं, बदतमीज़ी कर रहे हैं। बीजेपी चाहती है पूर्वांचली भाइयों को परेशानी हो और त्योहार खराब हो। गौरतलब है कि दिल्ली में छठ पूजा आते ही यमुना की सफाई को लेकर बीजेपी और आप के बीच तीखी बयानबाज़ी शुरू हो जाती है। इस बीच फिर दिल्ली सरकार ने जहरीले झाग को दूर करने के लिए बांस की जाली लगाने और पानी के छिड़काव जैसे उपाय किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।