भाजपा विधायक के बेटे की धमकी पार्टी विचारधारा का प्रतिबिंब : ज्योतिरादित्य - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा विधायक के बेटे की धमकी पार्टी विचारधारा का प्रतिबिंब : ज्योतिरादित्य

भाजपा विधायक उमादेवी खटीक के बेटे प्रिंसदीप लालचंद्र खटीक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए ज्योतिरादित्य

मध्य प्रदेश के दमोह जिले की हटा विधानसभा क्षेत्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक उमादेवी खटीक के बेटे द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने के एक दिन बाद कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह धमकी भाजपा की विचारधारा का प्रतिबिंब है।

सिंधिया ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा,’हटा के भाजपा विधायक के बेटे द्वारा मुझे दी गई जान से मारने की धमकी समूचे भाजपा संगठन की विचारधारा का प्रतिबिंब है, लेकिन ऐसी धमकियों से हम न तो डरेंगे, न ही झुकेंगे और न ही रुकेंगे।’

सिंधिया को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में BJP विधायक का पुत्र गिरफ्तार

गौरतलब है कि भाजपा विधायक उमादेवी खटीक के बेटे प्रिंसदीप लालचंद्र खटीक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए सिंधिया को जान से मारने की धमकी दी थी। विधायक के बेटे ने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, ‘सुन ज्योतिरादित्य तेरी रगों में जीवाजी राव का खून है, जिसने बुंदेलखंड की बेटी झांसी की रानी का खून किया था, अगर उपकाशी हटा में प्रवेश कर इस धरती को अपवित्र करने की कोशिश की तो गोली मार दूंगा लहारी में ही, या तो मेरी मौत होगी या तेरी।’

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुधवार को हटा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा होने वाली है। उससे पहले दी गई इस धमकी ने राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले विधायक के बेटे के खिलाफ कांग्रेस नेताओं की शिकायत पर सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। वही, उसे न्यायालय में पेश कर 11 सितंबर तक के लिए जेल भेज दिया गया है। वहीं, भाजपा विधायक खटीक ने अपने बेटे की हरकत पर माफी मांगी है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा विधायक के बेटे ने गोली मारने की दी धमकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।